सुजानगढ़ निशुल्क नेत्र व चर्म रोग शिविर आयोजित:309 रोगी लाभान्वित, 35 लोगऑपरेशन के लिए चयनित
सुजानगढ़ निशुल्क नेत्र व चर्म रोग शिविर आयोजित:309 रोगी लाभान्वित, 35 लोगऑपरेशन के लिए चयनित
सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में द यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ ट्रस्ट की ओर से रविवार को स्व. मोतीलाल गोमती देवी मोदी की स्मृति में एक निशुल्क नेत्र जांच व लेंस प्रत्यारोपण शिविर तथा चर्म व यौन रोग चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। सांवरमल, पवन कुमार, बद्रीनारायण, गोविंदलाल और निखिल मोदी के सहयोग से आयोजित इस शिविर में कुल 309 रोगी लाभान्वित हुए।
शिविर प्रभारी गिरधर शर्मा ने बताया कि नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अपूर्व कोटिया ने 168 नेत्र रोगियों की निशुल्क जांच की। इनमें से 35 मोतियाबिंद के रोगियों को ऑपरेशन के लिए चुना गया है। शिविर का उद्घाटन जोधपुर डिस्कॉम के एईएन राजेंद्र प्रजापत, पवन मोदी, गोविंद मोदी, निखिल मोदी, विमल पाटनी, सुशीला देवी क्याल और अमृत पोद्दार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस शिविर को सफल बनाने में क्लब प्रतिनिधि महावीर मिरनका, गोपाल चोटिया, हाजी मोहम्मद, बिमल भूतोडिया, ललित सोनी, योगेंद्र भोजक, प्रतीक चोटिया, अंकित चोटिया, राजकुमार क्याल, हरि तोदी, राजेंद्र कनोई, मूलचंद तिवाड़ी, अब्दुल लतीफ, रमन प्रजापत, रामचंद्र टेलर और मालचंद प्रजापत सहित कई सदस्यों का सहयोग रहा। शिविर से बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं और सीकर जिलों के रोगियों को भी लाभ मिला।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009255


