पिलानी पुलिस ने मोबाइल टावर चोरी की अन्तर्राज्यीय गैंग बेनकाब:7 आरोपी दबोचे, कार जब्त; 60 से अधिक वारदातों का खुलासा
पिलानी पुलिस ने मोबाइल टावर चोरी की अन्तर्राज्यीय गैंग बेनकाब:7 आरोपी दबोचे, कार जब्त; 60 से अधिक वारदातों का खुलासा
पिलानी : झुंझुनूं जिले के पिलानी क्षेत्र में मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चोरी करने वाले एक शातिर अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पिलानी थाना पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक ब्रेजा कार और एक केआईए कार भी जब्त की है, जिनका उपयोग वारदातों में किया जा रहा था।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, ब्यावर, अजमेर, भीलवाड़ा, पाली और चूरू सहित कई जिलों में 60 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। जांच में सामने आया है कि यह गिरोह पिछले दो वर्षों से लगातार मोबाइल टावरों को निशाना बना रहा था और आरआरयू सहित अन्य कीमती तकनीकी उपकरण चुरा रहा था।

साइट डाउन अलार्म से खुला मामला
गिरोह का खुलासा 16 जनवरी 2026 की रात को हुआ, जब भगिना गांव स्थित एक मोबाइल टावर से ‘साइट डाउन’ का अलार्म आया। टावर कंपनी के अधिकारी ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। मौके पर पहुंचने पर एक कार टावर के पास खड़ी मिली, जबकि एक युवक टावर पर चढ़ा हुआ था। ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पिलानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन और वृताधिकारी विकास धींधवाल के सुपरविजन में थानाधिकारी चन्द्रभान के नेतृत्व में टीम ने इस संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया।
पूर्व टावर इलेक्ट्रिशियन निकला मास्टरमाइंड
जांच के दौरान सामने आया कि आरोपियों में शामिल भावसागर पहले मोबाइल टावर इलेक्ट्रिशियन के रूप में काम कर चुका था। इसी कारण उसे टावर की तकनीकी जानकारी थी, जिसका फायदा उठाकर गिरोह योजनाबद्ध तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।
शांतिभंग में पकड़े गए युवकों से और खुलासे
इसी प्रकरण की जांच के दौरान पुलिस ने भगत सिंह सर्किल के पास संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर चार अन्य युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन युवकों ने पिलानी, बुहाना, अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, उदयपुर और जयपुर क्षेत्रों में मोबाइल टावर चोरी की 17 अतिरिक्त वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया।
पुलिस रिमांड के दौरान गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान और चोरी किए गए उपकरणों की बरामदगी को लेकर जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस मामले में आने वाले दिनों में और भी अहम खुलासे होने की संभावना है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2002838


