पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने किया पुलिस थाना मेहाड़ा का निरीक्षण
सीएलजी, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखी सदस्यों की बैठक लेकर आमजन की जनसुनवाई की
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : बृजेश ज्योति उपाध्याय ने शुक्रवार को पुलिस थाना मेहाड़ा का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर, एचएम कार्यालय, मालखाना, महिला डेस्क, बैरिक, हवालात, मैस सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर रिकॉर्ड की जांच की। इस दौरान पाई गई कमियों को दुरुस्त करने, थाने के कार्यों को और अधिक कुशलतापूर्वक संचालित करने, पुलिस अधिकारियों व कार्मिकों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने तथा अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के अवसर पर जुल्फीकार अली वृताधिकारी खेतड़ी तथा थानाधिकारी मेहाड़ा राममनोहर उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने थाना स्तर पर अपराध नियंत्रण, लंबित प्रकरणों की शीघ्र जांच पूर्ण करने और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मेहाड़ा में सीएलजी, ग्राम रक्षक और सुरक्षा सखी सदस्यों की बैठक ली गई तथा आमजन की जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान आम लोगों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से सुना गया। प्राप्त शिकायतों के त्वरित, निष्पक्ष और न्यायोचित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर विशेष संवेदनशीलता बरतने, ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई और पीड़ितों को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने पर जोर दिया। इसके अलावा बदमाशों, असामाजिक तत्वों और अवैध गतिविधियों जैसे नशीले पदार्थों की तस्करी, जुआ, सट्टा, आबकारी एवं अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात नियमों की सख्ती से पालना कराने और नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2002072


