सिंघाना में सर्व समाज ने सौंपा ज्ञापन:मैरिज गार्डन मालिक पर हमले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, 45 दिन से फरार है मुख्य आरोपी
सिंघाना में सर्व समाज ने सौंपा ज्ञापन:मैरिज गार्डन मालिक पर हमले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, 45 दिन से फरार है मुख्य आरोपी
सिंघाना : सिंघाना कस्बे में मैरिज गार्डन मालिक पर हुए हमले के विरोध में सर्व समाज के लोगों ने शुक्रवार को पुलिस को ज्ञापन सौंपा। विधायक श्रवण कुमार के नेतृत्व में लोगों ने सिंघाना थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की मांग की।
30 नवंबर की है घटना
ग्रामीणों ने बताया कि 30 नवंबर की रात करीब दो बजे कृष्णा मैरिज गार्डन के मालिक महेंद्र सैनी पर बदमाशों ने लाठी और सरियों से हमला कर दिया था। इस हमले में महेंद्र सैनी गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के पहुंचने पर हमलावर मौके से फरार हो गए थे।
घटना के बाद ग्रामीणों ने सिंघाना थानाधिकारी से मुलाकात कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि वारदात का मुख्य आरोपी आकाश घटना के 45 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
सर्व समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो बाजार बंद कर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक मामलों पर पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की अपील की, ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे।
इस दौरान थानाधिकारी ने मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक श्रवण कुमार, महेंद्र सैनी, डीपी सैनी, ढाणा सरपंच विकास सैनी, डॉ सुभाष सैनी, बंशीधर, शीशराम सैनी, प्रकाश, अनिल, कालूराम, हरिसिंह, दलीप, किशोर, रामजीलाल, संजय कुमार, श्यामसुंदर, ओमप्रकाश, प्रहलाद, रामचंद्र सैनी और सुरेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2002419


