[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कृष्णा बस स्टैंड पर बस व रेहड़ी संचालकों में टकराव, आवागमन ठप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

कृष्णा बस स्टैंड पर बस व रेहड़ी संचालकों में टकराव, आवागमन ठप

पुलिस की समझाइश से हालात हुए काबू में

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान

सरदारशहर : कृष्णा बस स्टैंड पर मंगलवार को बस संचालकों और रेहड़ी संचालकों के बीच हुए विवाद से कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हालात बन गए। विवाद के चलते बस स्टैंड पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा।

जानकारी के अनुसार बस स्टैंड परिसर में रेहड़ियों के अव्यवस्थित रूप से खड़े होने को लेकर बस संचालकों ने आपत्ति जताई। बस संचालक राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेहड़ियां बस स्टैंड के भीतर बेतरतीब तरीके से लगाई जाती हैं, जिससे बसों को खड़ा करने और यात्रियों को चढ़ाने-उतारने में दिक्कत आती है। इस संबंध में कई बार समझाइश के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ, जिससे आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है।

वहीं रेहड़ी यूनियन से जुड़े सदस्यों और विकास मंच के एडवोकेट राजेंद्र राजपुरोहित ने आरोप लगाया कि रेहड़ी संचालक अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए मेहनत कर रहे हैं, इसके बावजूद बस संचालकों द्वारा उन्हें बार-बार परेशान किया जाता है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते विवाद में तब्दील हो गई।

विवाद के दौरान बस संचालकों ने बस स्टैंड के मुख्य गेटों के सामने बसें खड़ी कर दीं, जिससे बसों की आवाजाही पूरी तरह रुक गई। इससे बस स्टैंड परिसर में यात्रियों की भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश कर स्थिति को नियंत्रित किया। थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया कि बस संचालकों और रेहड़ी संचालकों के पदाधिकारियों के बीच विवाद हुआ था, जिसे फिलहाल बातचीत के जरिए शांत कर दिया गया है। भविष्य में स्थायी समाधान के लिए दोनों पक्षों से चर्चा की जा रही है।

Related Articles