[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुकुंदगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता: दो शातिर नकबजन गिरफ्तार, कई जिलों की चोरी व वाहन चोरी का खुलासा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मुकुंदगढ़राजस्थानराज्य

मुकुंदगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता: दो शातिर नकबजन गिरफ्तार, कई जिलों की चोरी व वाहन चोरी का खुलासा

मुकुंदगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता: दो शातिर नकबजन गिरफ्तार, कई जिलों की चोरी व वाहन चोरी का खुलासा

मुकुंदगढ़ : पुलिस थाना मुकुंदगढ़ ने नकबजनी और चोरी की वारदातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र सहित नवलगढ़, नीम का थाना और जयपुर शहर में की गई कई चोरी और वाहन चोरी की वारदातों को स्वीकार किया है।

पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) तथा वृताधिकारी नवलगढ़ महावीर सिंह (RPS) के मार्गदर्शन में थाना मुकुंदगढ़ पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने प्रकरण संख्या 13/2026 धारा 331(4), 304(ए) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपियों की तलाश करते हुए अर्जुन सैनी और अश्विनी मीणा को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार 2 जनवरी 2026 को वार्ड नंबर 9 मुकुंदगढ़ निवासी धर्मपाल के बंद मकान से अज्ञात चोरों द्वारा दो एलईडी टीवी व घरेलू सामान चोरी किया गया था। इसी तरह 9 जनवरी 2026 की रात वार्ड नंबर 9 में ही सोनू के बंद मकान से वाशिंग मशीन, कंबल, वायर और अन्य कीमती घरेलू सामान चोरी किया गया। इन दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित की गई और तकनीकी संसाधनों व मुखबिर तंत्र के जरिए आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने गैंग बनाकर योजनाबद्ध तरीके से मकानों में नकबजनी करने, वाहन चोरी करने और कई स्थानों से मोबाइल चोरी करने की वारदातें स्वीकार की हैं।

गिरफ्तार आरोपियों ने नवलगढ़ क्षेत्र में मोटरसाइकिल, जेवरात और नकदी चोरी, जयपुर शहर से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी, नीम का थाना क्षेत्र में मकान से जेवरात व नकदी चोरी सहित कुल सात से अधिक वारदातों को कबूल किया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अर्जुन सैनी (20) निवासी गुहाला, जिला सीकर तथा अश्विनी मीणा (22) निवासी चला, जिला सीकर के रूप में हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।

Related Articles