शांतिकुंज की ज्योति रथ यात्रा में हजारों दीप प्रज्ज्वलित, गांव-गांव गूंजा संस्कार और राष्ट्रप्रेम का संदेश
शांतिकुंज की ज्योति रथ यात्रा में हजारों दीप प्रज्ज्वलित, गांव-गांव गूंजा संस्कार और राष्ट्रप्रेम का संदेश
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्र जागरण ज्योति कलश रथ यात्रा के दूसरे दिन शनिवार, 10 जनवरी को नवलगढ़ क्षेत्र में आध्यात्मिक चेतना और संस्कारों का अद्भुत संगम देखने को मिला। झाझड़, बसावा, धर्मशाला, खिरोड़, सरस्वती स्कूल खिरोड़, न्यू गेस्ट हाउस बारवा, जांगिड़ ब्राह्मण धर्मशाला, गोल्याणा, सत्संग भवन चिराना एवं टोंक छिलरी सहित अनेक स्थानों पर संस्कार गोष्ठी, दीप यज्ञ और पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। हर पड़ाव पर रथ का पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया।
दिन का मुख्य कार्यक्रम ट्रस्टी मोहनलाल चूड़ीवाल के अनिकेत आवास पर आयोजित हुआ, जहां हजारों दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्र जागरण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गायत्री परिवार के जिला संयोजक देवेंद्र सिंह ने कहा कि यह रथ यात्रा समाज में नैतिकता, सदाचार और राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने का सशक्त माध्यम है।
रथ यात्रा संयोजक कल्याण सिंह झाझड़ ने गायत्री मिशन के कार्यक्रमों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया, वहीं ब्लॉक प्रभारी कृष्ण कुमार दायमा ने आराधना, साधना और उपासना के महत्व को बताते हुए गायत्री मंत्र के सिद्धांतों को दैनिक जीवन में उतारने पर जोर दिया। प्रताप सिंह पिलानी ने गायत्री परिवार के लक्ष्य “धरती को स्वर्ग बनाना” पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए समाज निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका रेखांकित की।
सरस्वती स्कूल खिरोड़ में बालिका पलक का भारतीय संस्कृति के अनुरूप संस्कारपूर्ण जन्मदिन मनाया गया, जो श्रद्धालुओं के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी बृज लाल मारोठिया, शंकर लाल गुर्जर, रामावतार गुप्ता चिराना, गायत्री शर्मा, बजरंग लाल सोनी, विकेश महरिया, रामपाल मेवानी, ओमप्रकाश धाभाई, भगवती प्रसाद शर्मा, संदीप दायमा, मदन जांगिड़, संतोष दायमा, सुबोध कंवर, इंदौर कंवर, रंजना शर्मा, ललिता अग्रवाल, महेंद्र कुमावत सहित गायत्री परिवार के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
आगे का कार्यक्रम:
रथ यात्रा के अंतर्गत रविवार, 11 जनवरी को बावड़ी गेट नवलगढ़, गणेशपुरा, चौबदार की ढाणी, बिरोल, बाय, कारी, बुगाला एवं जाखल में संस्कार गोष्ठी, दीप यज्ञ एवं जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1999887


