खेतड़ी के लगरिया वाली ढाणी में लेपर्ड का खौफनाक हमला:घर में घुसकर सो रहे युवक पर झपटा, बचाने आए भाई के दोनों हाथ चबाए; गांव में दहशत का माहौल
खेतड़ी के लगरिया वाली ढाणी में लेपर्ड का खौफनाक हमला:घर में घुसकर सो रहे युवक पर झपटा, बचाने आए भाई के दोनों हाथ चबाए; गांव में दहशत का माहौल
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र की राजोता ग्राम पंचायत की लगरिया वाली ढाणी में अल सुबह एक लेपर्ड आबादी क्षेत्र में घुस आया। इस दौरान लेपर्ड ने घर में सो रहे युवक पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए उसके भाई पर भी लेपर्ड ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।
लगरिया वाली ढाणी निवासी गोकुलचंद (40) पुत्र जमनाराम ने बताया कि उनके गांव में रात के समय बिजली विभाग की ओर से लाइट कटौती की जाती है। वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था, जबकि उसका छोटा भाई पास ही बने दूसरे कमरे में सो रहा था। मंगलवार तड़के करीब तीन बजे लेपर्ड उसके भाई के कमरे में घुस गया। जब भाई ने शोर मचाया तो गोकुलचंद दौड़कर कमरे में पहुंचा, जहां लेपर्ड मौजूद था। भाई को बचाने का प्रयास करते ही लेपर्ड ने उस पर हमला कर दिया और उसके दोनों हाथ अपने जबड़ों में दबा लिए। शोर-शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद लेपर्ड अंधेरे का फायदा उठाकर पहाड़ी क्षेत्र की ओर भाग गया।

घायल गोकुलचंद को तुरंत उपचार के लिए नालपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया ओर उपचार करवाया।इसके बाद लेपर्ड पास ही बने एक कृषि फार्म में घुस गया, जहां उसने पहले से मौजूद कुत्ते पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया।घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
ग्रामीणों का आरोप है कि बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन में जंगली जानवर तो छोड़े गए हैं, लेकिन उन्हें कंजर्वेशन क्षेत्र में सीमित रखने के लिए वन विभाग द्वारा प्रभावी कदम नहीं उठाए गए। केवल चार फीट ऊंची दीवार बनाई गई है, जिसे पार कर जंगली जानवर आसानी से आबादी क्षेत्र में घुस आते हैं। इससे पहले भी कई बार जंगली जानवर मवेशियों और ग्रामीणों पर हमला कर चुके हैं, लेकिन अब तक किसी को मुआवजा नहीं दिया गया है।
घटना की सूचना पर रेंजर पवन सिंह शेखावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई। इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली जानवरों को कंजर्वेशन क्षेत्र में रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने, नियमित गश्त बढ़ाने और हमले में घायल लोगों को आर्थिक सहायता देने की मांग की।
मौके पर सरपंच गोपीराम, रामनिवास लादी, भागीरथमल, बनवारी लाल, रतिराम, योगेश, विक्रम, दिनेश, मुकेश, छोटेलाल, भीखाराम धायल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1999939


