[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा डीएसपी को डीजीपी डिस्क मिला:विकास धींधवाल को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान, सहकर्मियों ने दी बधाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा डीएसपी को डीजीपी डिस्क मिला:विकास धींधवाल को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान, सहकर्मियों ने दी बधाई

चिड़ावा डीएसपी को डीजीपी डिस्क मिला:विकास धींधवाल को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान, सहकर्मियों ने दी बधाई

चिड़ावा : झुंझुनूं जिले के चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल को डीजीपी की ओर से डीजीपी डिस्क और प्रशस्ति रोल प्रदान किया गया है। उन्हें यह सम्मान उनकी सराहनीय पुलिस सेवा और प्रभावी कार्रवाई के लिए दिया गया। यह सम्मान चिड़ावा थाना क्षेत्र से जुड़े लालचंद पेड़ा भंडार के फायरिंग और संवेदनशील रंगदारी प्रकरण में उनके उल्लेखनीय कार्य और अपराध नियंत्रण में योगदान को लेकर दिया गया है। पुलिस विभाग में इसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

विकास धींधवाल वर्तमान में चिड़ावा डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अनुशासन, प्रशासनिक दक्षता और कानून व्यवस्था को मजबूत करने में प्रभावी भूमिका निभाई है। चिड़ावा थाना क्षेत्र में सामने आए रंगदारी प्रकरण में उनकी त्वरित कार्रवाई और पेशेवर पुलिसिंग की सराहना की गई।

पुलिस विभाग के अनुसार, डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति रोल उन्हीं अधिकारियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने, जनसेवा और प्रशासनिक कार्यों में अनुकरणीय योगदान दिया हो। विकास धींधवाल का नाम इस सम्मान सूची में शामिल होना उनके व्यक्तिगत कार्य के साथ-साथ झुंझुनूं पुलिस के लिए भी सम्मान की बात है।

डीएसपी विकास धींधवाल को सम्मान मिलने पर सहकर्मियों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ऐसे सम्मान अन्य पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं और ईमानदार पुलिसिंग को प्रोत्साहन मिलता है।चिड़ावा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में रंगदारी जैसे मामलों में प्रभावी कार्रवाई कर डीजीपी स्तर का सम्मान प्राप्त करना यह दर्शाता है कि विकास धींधवाल ने फील्ड पुलिसिंग में उत्कृष्ट मानक स्थापित किए हैं।

Related Articles