रायपुर जाटान में चोरी का आरोपी गिरफ्तार:जसरापुर में दबिश देकर पकड़ा, गोगाजी मंदिर से छत्र चोरी किया था
रायपुर जाटान में चोरी का आरोपी गिरफ्तार:जसरापुर में दबिश देकर पकड़ा, गोगाजी मंदिर से छत्र चोरी किया था
सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने रायपुर जाटान स्थित गोगाजी मंदिर से छत्तर चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के जसरापुर से पकड़ा गया। पुलिस चोरी किए गए छत्र बरामद करने का प्रयास कर रही है। सिंघाना थाना क्षेत्र के रायपुर जाटान निवासी विद्याधर ने 23 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि गांव में स्थित गोगाजी महाराज का ऐतिहासिक मंदिर क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र है। मंदिर से गोगाजी महाराज की प्रतिमा पर लगे पांच छोटे व बड़े छत्तर अज्ञात चोर चुरा ले गया था।
घटना के बाद समस्त ग्रामवासी रायपुर जाटान के गोगाजी मंदिर परिसर में एकत्रित हुए और मामले की गहन जांच तथा चोरी हुए सामान की बरामदगी कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक युवक कट्टे में छत्तर तोड़कर ले जाते हुए दिखाई दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपी की तलाश के लिए थाना स्तर पर एक टीम गठित की। टीम ने सिंघाना, मोई, भैंसावता, रायपुर जाटान, घरडाना कलां, ठिचोंली, बनवास, खेतड़ी नगर, नानुवाली बावड़ी और खरखड़ा सहित कई कस्बों और गांवों में दबिश दी।
इसी दौरान पुलिस को चोरी के आरोपी के खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के जसरापुर में होने की सूचना मिली। पुलिस ने जसरापुर में दबिश देकर आरोपी असमान पुत्र रणजीत बंजारा निवासी जसरापुर को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने मंदिर में चोरी करना कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है और चोरी किए गए सामान की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। पुलिस टीम में गाड़ाखेड़ा चौकी प्रभारी एसआई विष्णुदत्त, एएसआई राजेश कुमार, एचसी सुरेंद्र नारवाल, कॉन्स्टेबल अजय कुमार, चोखाराम और पवन कुमार शामिल थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2017203


