बावलिया बाबा का दो दिवसीय निर्वाण महोत्सव आज से शुरू:चिड़ावा में भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
बावलिया बाबा का दो दिवसीय निर्वाण महोत्सव आज से शुरू:चिड़ावा में भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
चिड़ावा : चिड़ावा में परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा का दो दिवसीय निर्वाणोत्सव रविवार से शुरू हो रहा है। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव का शुभारंभ आज रात भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा। आयोजन के लिए बावलिया बाबा समाधि स्थल और साधना स्थली चौरासिया मंदिर में तैयारियां जोरों पर हैं।
समाधि स्थल पर संतों के सानिध्य में भजन संध्या आयोजित की जाएगी। बाबा की साधना स्थली चौरासिया मंदिर में भी रविवार रात को भजन संध्या होगी, जिसके लिए मंच निर्माण और बेरिकेडिंग का कार्य चल रहा है। चौरासिया मंदिर में होने वाली भजन और सांस्कृतिक संध्या में देसी घी के गोंद के लड्डू का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

भंडारा समिति के महेश सर्राफ ने बताया कि रात से सुबह तक लगभग 500 किलो लड्डू का प्रसाद बांटा जाएगा। भंडारा आयोजन समिति के अनुसार, भंडारे में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 60 से अधिक सवामणी का प्रसाद बावलिया बाबा को भोग लगाकर वितरित किया जाएगा।
श्री गणेशघाट सेवा समिति द्वारा 29 दिसंबर को सुबह 9:15 बजे विशाल निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी। ये यात्रा भगिनिया जोहड़ से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते हुए समाधि स्थल तक पहुंचेगी। यात्रा का मार्ग भगिनिया जोहड़ से मंड्रेला मोड़, कबूतर खाना, पुरानी तहसील रोड, गांधी चौक और कल्याण राय प्रभु मंदिर से होकर समाधि स्थल तक रहेगा। समाधि स्थल पर पहुंचने के बाद सभी निशान बाबा को अर्पित किए जाएंगे।
इसके अलावा, चिड़ावा के झुंझुनूं-पिलानी बायपास रोड स्थित वार्ड नंबर 40 में चमत्कारी गुगोजी मंदिर में भी 29 दिसंबर को भजन कीर्तन और प्रसाद वितरण का विशेष आयोजन किया जा रहा है। ये आयोजन 29 दिसंबर को सुबह 11:15 बजे से शुरू होगा। इस आयोजन के संयोजक पुरुषोत्तम नाथ महाराज ने सभी भक्तों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भजन कीर्तन का आनंद लेने और प्रसाद ग्रहण करने का निवेदन किया है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2017203


