[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खुडाना ने जीती यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता:फाइनल मुकाबले में बनगोठड़ी को 3-0 से हराया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खुडाना ने जीती यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता:फाइनल मुकाबले में बनगोठड़ी को 3-0 से हराया

खुडाना ने जीती यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता:फाइनल मुकाबले में बनगोठड़ी को 3-0 से हराया

चिड़ावा : चिड़ावा के कंवरपुरा में आयोजित यूथ क्लब वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शनिवार शाम समापन हो गया। कमांडेंट होशियार सिंह की स्मृति में हुई इस प्रतियोगिता में कटेवा क्लब खुडाना ने फाइनल मुकाबले में बनगोठड़ी को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खुडाना और बनगोठड़ी के बीच खेला गया, जिसमें खुडाना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की। तीसरे स्थान के लिए हमीनपुर और 24 जाट रेजिमेंट के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें हमीनपुर की टीम विजयी रही।

यूथ क्लब कंवरपुरा के सदस्य डॉ. जितेश कटेवा ने बताया कि विजेता टीम खुडाना को 31 हजार रुपए, उपविजेता बनगोठड़ी को 21 हजार रुपए और तृतीय स्थान पर रही हमीनपुर को 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ को 2100 रुपए का इनाम मिला।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू थे, जबकि सीए मनीष अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों ने विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।

Related Articles