सिंघाना नगर पालिका में शहरी समस्या समाधान शिविर आयोजित
दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरण, लाभार्थियों के चेहरे खिले
सिंघाना : राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार नगर पालिका सिंघाना में मंगलवर को शहरी समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य आकर्षण दिव्यांग सहायता उपकरण वितरण कार्यक्रम रहा, जिसके अंतर्गत क्षेत्र के दिव्यांगजनों को दो ट्राई साइकिलें वितरित की गईं।
ट्राई साइकिल प्राप्त करते ही लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। दिव्यांग लाभार्थियों ने बताया कि आर्थिक अभाव के कारण वे व्हीलचेयर या ट्राई साइकिल खरीदने में असमर्थ थे, लेकिन इस शिविर के माध्यम से उन्हें यह सुविधा घर के पास ही नि:शुल्क प्राप्त हुई, जिससे अब वे आसानी से अपने दैनिक कार्य कर सकेंगे।
शिविर के दौरान शिविर प्रभारी विजय कुमार ने दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि इन सहायता उपकरणों से दिव्यांगजन न केवल आत्मनिर्भर बनेंगे, बल्कि समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपनी अलग पहचान भी स्थापित कर सकेंगे।
शिविर में दशरथ सिंह, प्रदीप कुमार उर्फ शेखर, रामावतार, बिजेंद्र, श्याम सुंदर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही बड़ी संख्या में नागरिकों ने शिविर में पहुंचकर अपनी-अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1973989


