[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र में लेपर्ड की मूवमेंट, वन विभाग अलर्ट, आमजन को सतर्क रहने की सलाह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र में लेपर्ड की मूवमेंट, वन विभाग अलर्ट, आमजन को सतर्क रहने की सलाह

लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र में लेपर्ड की मूवमेंट, वन विभाग अलर्ट, आमजन को सतर्क रहने की सलाह

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

लक्ष्मणगढ़ : नेछवा थाना क्षेत्र के चारणों की ढाणी गांव में सरसों के एक खेत में लेपर्ड के छिपे होने की सूचना मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर लक्ष्मणगढ़ वन विभाग की रेंजर दुर्गा देवी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं।

वन विभाग रेंजर दुर्गा देवी ने बताया कि खेत में लेपर्ड की मौजूदगी की पुष्टि हुई है, जिसकी जानकारी तुरंत उच्च वन अधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि जयपुर से विशेष रेस्क्यू टीम रवाना हो चुकी है, जिसके पहुंचने के बाद लेपर्ड को सुरक्षित तरीके से पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल एहतियातन आसपास के गांवों में निगरानी बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों को खेतों में अकेले नहीं जाने, बच्चों और पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना वन विभाग या पुलिस को देने की सलाह दी गई है। वन विभाग द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Related Articles