सिंगनोर में सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप:ग्रामीणों ने सीसी रोड पर डामर डालने का किया विरोध, PWD ने दिए निर्देश
सिंगनोर में सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप:ग्रामीणों ने सीसी रोड पर डामर डालने का किया विरोध, PWD ने दिए निर्देश
गुढ़ागौड़जी : गुढ़ागौड़जी के सिंगनोर गांव में सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पहले से बनी सीसी रोड पर घटिया डामर कॉन्क्रीट डाली जा रही है। पेट्रोल पंप से बाढ़ की ढाणी तक लगभग दो किलोमीटर लंबी इस सड़क को दो वर्ष पूर्व स्वीकृति मिली थी। कार्य शुरू होने के बाद से ही ग्रामीणों ने घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया था।
ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, इस सड़क निर्माण का ठेका मोहरसिंह सोलाना के नाम पर है, लेकिन कार्य छऊ गांव के ठेकेदार दुर्गाराम फगेडिया करवा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर पहले से बनी सीसी रोड और बालू-मिट्टी की परत पर ही नाममात्र की डामर कंक्रीट डाली जा रही है। उन्होंने इसे केवल औपचारिकता पूरी करने जैसा बताया। ग्रामीणों ने कई स्थानों पर सड़क को उखाड़कर निर्माण की वास्तविक स्थिति सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की।
निर्माण कार्य में इस लापरवाही से ग्रामीणों में भारी रोष है। उन्होंने ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप भी लगाया है।
सहायक अभियंता ने किया निरीक्षण
मामले की सूचना पर पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अभिषेक बिजारणियां मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क की स्थिति का निरीक्षण किया और ठेकेदार को उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री से सड़क का पुनः निर्माण करने तथा कार्य को निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरा करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क निर्माण कार्य सही ढंग से और अच्छी गुणवत्ता वाली सामग्री से पूरा नहीं किया गया तो वे एकजुट होकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971694


