[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

परिवार गया था किसी जरूरी काम से घर से बाहर , पीछे से चोरों ने लगाई लाखों की चपत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलाडनूं

परिवार गया था किसी जरूरी काम से घर से बाहर , पीछे से चोरों ने लगाई लाखों की चपत

परिवार गया था किसी जरूरी काम से घर से बाहर , पीछे से चोरों ने लगाई लाखों की चपत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

लाडनूं/चूरू : शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदात ने आमजन में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। दो दिन में हुई लगातार चोरियों से पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ताजा मामला शहरिया बास, वार्ड संख्या 13 का है। जहां चोरों ने एक मकान को निशाना बनाकर लाखों की चपत लगा दी। जानकारी के अनुसार नवाब खान पुत्र असगर खां के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए करीब दो किलो चांदी एवं 25 भरी सोने के आभूषणों सहित 30 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़िता शहनाज खान ने बताया कि रात्रि के समय उनकी पुत्री की डिलीवरी होने के कारण पूरा परिवार अस्पताल गया हुआ था। पीछे से उनके घर का मुख्य द्वारा तोड़कर अंदर संदूक में रखे चांदी और सोने के जेवर और नगदी पार कर ले गए। यकायक हुई चोरी की इस घटना से पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है।

वारदात के बाद स्थानीय गणमान्य नागरिक नगर पालिका पुर्व अध्यक्ष होसियार अली खां, कांग्रेस नेता लियाकत अली, सामाजिक कार्यकर्ता मो० मुश्ताक खान कायमखानी, दलित नेता कालूराम गेनाणा, नगर पालिका उपाध्यक्ष मुकेश खिंची आदी ने शहर में बढ़ती चोरियों को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और बताया की क्षेत्र में लगातार चोरीया हो रही है पुलिस प्रशासन को चाहिए की वह चोरों के खिलाफ सख्त एक्शन ले और चोरो को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया जाए जिसमें जनता का भी सहयोग अति आवश्यक रूप से लिया जाना चाहिए ताकी चोरो पर पुरी तरह से अंकुश लगाया जा सके इसके अलावा बाहरी किस्म के अंजाम लोगों और महिलाओं पर भी पैनी नजर रखनी चाहिए। इस संबंध में सीओ जितेंद्र सिंह चारण ने बताया कि चोरी की घटना को गंभीरता से लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया जा रहा है तथा शहर में रात्रि गश्त को और अधिक सख्त एवं प्रभावी किया जाएगा।

Related Articles