[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में 4 ट्रांसफार्मर से तार-तेल चोरी:तीन दिन में दो जगहों से चोरी, खाली बॉक्स छोड़कर भागे बदमाश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में 4 ट्रांसफार्मर से तार-तेल चोरी:तीन दिन में दो जगहों से चोरी, खाली बॉक्स छोड़कर भागे बदमाश

चिड़ावा में 4 ट्रांसफार्मर से तार-तेल चोरी:तीन दिन में दो जगहों से चोरी, खाली बॉक्स छोड़कर भागे बदमाश

चिड़ावा : चिड़ावा क्षेत्र में बिजली निगम के ट्रांसफार्मरों से तार और तेल चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। पिछले तीन दिनों में चोरों ने चार सिंगल फेज ट्रांसफार्मरों से तार और तेल चुरा लिया, जिससे निगम को लगभग पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार, चोरों ने रात में सेहीकलां गांव के बाहर लगे दो सिंगल फेज डीपी (डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट) को उनके स्ट्रक्चर से नीचे गिरा दिया। इसके बाद उन्होंने डीपी से तार और अन्य सामान चुरा लिया। चोर खाली बॉक्स को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।

इसी तरह की घटनाएं तोला सेही और ब्राह्मणों की ढाणी से भी सामने आई हैं, जहां सिंगल फेज ट्रांसफार्मरों से तेल और तार चोरी किए गए। इसके अलावा, चोरों ने हरियाणा सीमा पर स्थित एक निजी कॉलेज के ट्रांसफार्मर को भी चुराने का प्रयास किया। हालांकि, माना जा रहा है कि ट्रांसफार्मर के गर्म होने के कारण वे इसमें सफल नहीं हो सके। इससे पहले भी चोरों ने दर्जनों स्थानों से ट्रांसफार्मरों के तार और तेल चुराए हैं, लेकिन इन मामलों में भी कोई सुराग नहीं मिला है।

Related Articles