[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विप्र फाउंडेशन ने उप जिला अस्पताल में बांटे 51 कंबल:मरीजों को बढ़ती सर्दी से राहत दिलाने के लिए मदद की गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विप्र फाउंडेशन ने उप जिला अस्पताल में बांटे 51 कंबल:मरीजों को बढ़ती सर्दी से राहत दिलाने के लिए मदद की गई

विप्र फाउंडेशन ने उप जिला अस्पताल में बांटे 51 कंबल:मरीजों को बढ़ती सर्दी से राहत दिलाने के लिए मदद की गई

चिड़ावा : ठंड के बढ़ते प्रकोप के बीच विप्र फाउंडेशन ने चिड़ावा के उप जिला अस्पताल में 51 गर्म कंबल वितरित किए हैं। गरीब और मरीजों को कड़ाके की सर्दी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से ये पहल की गई। फाउंडेशन के सदस्यों ने अस्पताल पहुंचकर इन कंबलों को अस्पताल प्रशासन को सौंपा, ताकि ये जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचाए जा सकें और उन्हें गर्माहट मिल सके।

इस अवसर पर पीएमओ डॉ. नितेश जांगिड़, पृथ्वीराज शर्मा, पूर्व चेयरमैन सुभाष शर्मा, पूर्व चेयरमैन रामगोपाल मिश्र और डॉ. एल.के. शर्मा सहित कई विप्र बंधु उपस्थित रहे। सभी ने विप्र फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की। फाउंडेशन के सदस्यों ने समाज के अन्य लोगों से भी अपील की है कि वे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं। उनका मानना है कि ऐसे छोटे-छोटे प्रयास मिलकर समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं और आपसी सहयोग व करुणा की भावना को मजबूत करते हैं।

Related Articles