[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्राम झारिया ‌ महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मोटिवेशन शिवर आयोजित हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ग्राम झारिया ‌ महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मोटिवेशन शिवर आयोजित हुआ

ग्राम झारिया ‌ महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मोटिवेशन शिवर आयोजित हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव झारीया में महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित मोटि वेशन शिविर में मुख्य वक्ता एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति जिला अध्यक्ष सीवील राइट सोसायटी चुरु ने कहा कि प्यारे बच्चों सबसे पहले विश्वास उसके बाद प्रयास उसके बाद मेहनत और उसके बाद अभ्यास में सफलता का सुत्र है उन्होंने कहा कि अभावों को ताकत बना कर पढ़ना है और कहां कि संस्कृत में कहावत है कि विद्यार्थी कुतम् सुखम और सुखी है तो विद्यार्थी नहीं ये सोचकर पढ़ना है उन्होंने बच्चों को संस्कारित शिक्षा देते हुए टचस्क्रीन स्मार्टफोन से होने वाले नुकसानों के बारे में जानकारी दी। प्रातः जल्दी उठकर तीन घंटे सुबह घर पर पढ़कर आने का स्वैच्छिक संकल्प दीलाया। बच्चों को अंकुरित अनाज को भोजन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला प्राचार्य शिवराज सिंह चारण ने की । उन्होंने बच्चों से कहा कि दुर दृष्टि पक्का इरादा कड़ी मेहनत अनुशासन से पढ़ना है। कार्यक्रम में हरीराम मोठसरा, चिरंजीलाल शर्मा, शब्दानंन्द चौधरी, संदीप कुमार ने सहभागिता दी।

Related Articles