जिला कांग्रेस की बैठक जिला अध्यक्ष विधायक मनोज मेघवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई
कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से कई मुद्दों पर चर्चा हुई
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय शहर ब्लॉक कांग्रेस व देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस पर, चूरू जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक सुजानगढ़ मनोज मेघवाल ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार योजना का नाम केंद्र सरकार द्वारा बदलने के विरोध में 21दिसम्बर को जिला कांग्रेस कमेटी का धरना व विरोध प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक में बोलते हुए कहा ,मोदी सरकार ने मनरेगा योजना का नया नाम जिस तरह बदला है, वह हास्यास्पद होने के साथ हमारी आस्था का अपमान है। अगर पुरानी सरकार की योजना का नाम बदलना ही था, तो इसे मनरेगा 2 या ग्रामीण रोजगार योजना भी कहा जा सकता था। सरकार केवल नाम की माला जप रही है, जबकि असली खेल फंडिंग की कटौती है। इस सरकार ने पहले मनरेगा का बजट कम किया और अब फंडिंग का बोझ राज्यों पर लाद दिया। हमारी यू पी ए सरकार ने मनरेगा के तहत रोजगार की गारंटी दी थी, जबकि यह सरकार सिर्फ मोदी की गारंटी देती रही है, जो कभी पूरी नहीं हुई।हम सरकार से मांग करते है कि भगवान राम करोड़ों लोगों की आस्था का विषय हैं, उन्हें अपनी ब्रांडिंग का हिस्सा ना बनाएं। नाम बदलने से नीयत नहीं बदलती।
अगर सरकार को सच में रामराज्य लाना है तो वह गरीब की थाली और राज्यों की खजाने की चिंता करे। जिलाध्यक्ष मनोज मेघवाल ने चूरू जिले के सांसद, विधायक, नगर परिषद व नगर पालिका अध्यक्ष जनप्रतिनिधि और कांग्रेस के पदाधिकारी 21दिसंबर रविवार को दोपहर 12,बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय अपनी योजना के आगे विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर केंद्र और राज्य की तानाशाही सरकार के खिलाफ़ आवाज उठाकर आमजन को इनकी कारी गुजरियो से अवगत करवाय । बैठक मे शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष असलम खोखर देहात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर धांधू,किसान नेता आदुराम न्यौल, इदरीश गौरी, विद्याधर बेनिवाल,प्रदीप तोदी, बजरंग सैन, नारायण बालान, संजय भाटी, अज़ीज़ खान, आबिद जाबासरिया, तौफीक खान, सद्दाम हुसैन, डॉ प्यारेलाल दानोदिया, रामप्रताप कांटीवाल, विद्याधर मेघालय, सोहनलाल मेघवाल,जयचन्द मेघवाल, नोमान सैय्यद, शेरखान मलकान, इस्माईल भाटी ज्योति सिंह, विनोद खटीक, सोयल खान डीके,शिवकुमार शर्मा, विमल शर्मा, सलीम पिए, काज़ी अब्बास अजहरुद्दीन, भादर मेघालय, सहित पार्टी के अन्य संगठन पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान ने किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1969852


