झुंझुनूं में रोडवेज ड्राइवर ने नशे में दौड़ाई बस:सड़क पर वाहन से टकराई, पुलिस ने मेडिकल करवा कर गिरफ्तार किया
झुंझुनूं में रोडवेज ड्राइवर ने नशे में दौड़ाई बस:सड़क पर वाहन से टकराई, पुलिस ने मेडिकल करवा कर गिरफ्तार किया
बगड़ : झुंझुनूं के बगड़ थाना क्षेत्र में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। य एक रोडवेज बस चालक शराब के नशे में धुत होकर बस चला रहा था, जिसके कारण बस का एक्सीडेंट हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शराबी चालक को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को झुंझुनूं पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि बगड़ थाना इलाके के मठ स्टैंड के पास एक रोडवेज बस का किसी अज्ञात वाहन के साथ एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलते ही बगड़ थाने से हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर राजस्थान रोडवेज की बस क्षतिग्रस्त हालत में मिली।
नशे में धुत था चालक, सवारियां हुईं चोटिल
जांच में सामने आया कि बस चालक सत्यव्रत (25), पुत्र नवीन कुमार जाट, निवासी नुनियां गोठड़ा, अत्यधिक शराब के नशे में था। नशे की हालत में वह बस को लापरवाही से चला रहा था, जिसके कारण बस आगे चल रहे एक अज्ञात वाहन से जा भिड़ी। इस भिड़ंत में बस परिचालक और बस में सवार कुछ यात्रियों को सामान्य चोटें आईं। सभी घायलों को तुरंत झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि
पुलिस टीम ने मौके पर ही चालक की स्थिति को संदिग्ध देखते हुए उसे हिरासत में लिया और सीएचसी बगड़ में उसका मेडिकल करवाया। मेडिकल रिपोर्ट में शराब के सेवन की पुष्टि (पॉजिटिव) होने के बाद, पुलिस ने एमवी एक्ट की धारा 185 के तहत आरोपी चालक सत्यव्रत को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, रोडवेज बस को भी पुलिस ने जब्त कर दिया है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1969990


