नगरपालिका रतननगर में चला सफाई अभियान : ईओ संजू खोड सहित सभी ने किया श्रमदान
नगरपालिका रतननगर में चला सफाई अभियान : ईओ संजू खोड सहित सभी ने किया श्रमदान
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
रतननगर : वर्तमान प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यहां मंगलवार को जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार एवं पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर के मार्गदर्शन में तथा अधिशाषी अधिकारी संजू खोड के नेतृत्व में नगरपालिका कार्यालय के समस्त कक्षों, बरामदो, गैलरी व हाॅल की सामुहिक रूप से अभियान चलाकर साफ-सफाई करते हुए श्रमदान किया गया। अधिशाषी अधिकारी संजू खोड ने बताया कि इस दौरान पालिका परिसर के आसपास दीवारों के पास उगी हुई खरपतवार को भी हटाया जाकर स्थान स्वच्छ बनाया गया। उन्होनें बताया कि इस दौरान कार्यालय में लगे समस्त कूलर, पंखो, एसी आदि की भी साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर बोलते हुए अधिशाषी अधिकारी संजू खोड ने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। स्वच्छ परिवेश से ही स्वस्थ समाज और समृद राष्ट्र का निर्माण संभव है। उन्होनें कहा कि स्वच्छता अभियान जनभागीदारी से ही सफल हो सकता है इसलिए स्वच्छता हमारी आदतों में शामिल होनी चाहिए। उन्होनें कहा कि नगरपालिका का निरंतन यह प्रयास रहेगा कि पूरे नगरपालिका क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढे़ और नागरिक इसे अपनी दैनिक जीवन शैली में शामिल करें। उन्होनें सभी जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने तथा कचरे के उचित निस्तारण में सहयोग करने की अपील की। स्वच्छता कार्यक्रम एवं श्रमदान के दौरान कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमार, कनिष्ठ सहायक मनोहर सिंह, पीआरओ किशनलाल उपाध्याय, एसबीएम इंजीनियर मोनिका, होमेन्द्र सिंह, विकास भाटिया, श्यामसुन्दर शर्मा, चिरंजीव सैनी, अमिल कुदाल, रमेश कुमार आदि उपस्थित रहें।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1965998


