[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में रिटायर फौजी का मकान तोड़ने वाले 3 गिरफ्तार:जमीन विवाद में जेसीबी से गिराया था घर, एक नाबालिग भी निरुद्ध


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में रिटायर फौजी का मकान तोड़ने वाले 3 गिरफ्तार:जमीन विवाद में जेसीबी से गिराया था घर, एक नाबालिग भी निरुद्ध

चिड़ावा में रिटायर फौजी का मकान तोड़ने वाले 3 गिरफ्तार:जमीन विवाद में जेसीबी से गिराया था घर, एक नाबालिग भी निरुद्ध

चिड़ावा : चिड़ावा पुलिस ने आधी रात को मकान तोड़ने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है। यह घटना शनिवार देर रात करीब 2 बजे गुगोजी की ढाणी में हुई थी, जहां जमीन विवाद के चलते एक मकान को ध्वस्त कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार, सैकड़ों लोगों की भीड़ ने जेसीबी, ट्रैक्टर और पिकअप वाहनों में सवार होकर मकान पर हमला किया। करीब आधे घंटे में मकान को पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया।

सामान भी लूट ले जाने का आरोप

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि हमलावर जाते समय सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और घरेलू सामान भी अपने साथ ले गए। चिड़ावा थानाधिकारी आसाराम गुर्जर ने बताया कि पीड़ित मूलचंद सैनी की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपियों ने मूलचंद सैनी की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से सुनियोजित तरीके से रात में तोड़फोड़ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया।

पुलिस की विशेष टीम ने सूरजगढ़ निवासी पुनाराम बंजारा, बगड़ निवासी विजय बंजारा और हरियाणा के तेजपुर निवासी अजय बंजारा को गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग को भी विधि से निरुद्ध किया गया है।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस जांच में सामने आया है कि पीड़ित मूलचंद सैनी ने यह जमीन ज्योतिषी कमला प्रसाद से 99 वर्ष की लीज पर ली थी। प्रारंभिक जांच में यह जमीन मंदिर माफी की भूमि होने की बात भी सामने आई है। थानाधिकारी ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है तथा घटना में प्रयुक्त जेसीबी और अन्य वाहनों की तलाश जारी है।

Related Articles