[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीमांकन रिपोर्ट के बदले पटवारी ने मांगे 11 हजार रुपए:सात हजार में हुई डील, शक होने पर ACB का ट्रैप फेल, अब मामला दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सीमांकन रिपोर्ट के बदले पटवारी ने मांगे 11 हजार रुपए:सात हजार में हुई डील, शक होने पर ACB का ट्रैप फेल, अब मामला दर्ज

सीमांकन रिपोर्ट के बदले पटवारी ने मांगे 11 हजार रुपए:सात हजार में हुई डील, शक होने पर ACB का ट्रैप फेल, अब मामला दर्ज

झुंझुनूं : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने दूधा नांगल में कार्यरत पटवारी अशोक कुमार के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पटवारी खातादारी जमीन का सीमा ज्ञान (सीमांकन) करने की रिपोर्ट देने के बदले रिश्वत मांग रहा था। एसीबी ने ट्रैप बिछाया, लेकिन पटवारी को शिकायतकर्ता पर शक हो गया और उसने पैसे लेने से मना कर दिया, जिससे वह एसीबी के जाल से बच निकला।

शिकायतकर्ता ने दी हेल्पलाइन पर सूचना

एसीबी डीएसपी शब्बीर खान के अनुसार शिमला निवासी नेतराम ने हेल्पलाइन 1064 पर शिकायत की थी। नेतराम ने बताया कि पटवारी अशोक ने सीमा ज्ञान की रिपोर्ट देने के लिए 11 हजार रुपए की मांग की थी। सत्यापन के दौरान डील 7 हजार रुपए में तय हो गई।

31 अक्टूबर को ट्रैप की प्लानिंग, लेकिन आखिरी क्षणों में पैंतरा बदल गया

सत्यापन के बाद एसीबी ने 31 अक्टूबर को पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। शिकायतकर्ता को बुलाया गया, लेकिन इसी दौरान पटवारी को नेतराम पर किसी बात का शक हो गया।शक के चलते उसने पैसे लेने से साफ इनकार कर दिया और कहा, “पैसे बाद में ले लूंगा।”इसके बाद एसीबी का ट्रैप सफल नहीं हो सका।

पैसे नहीं लिए, फिर भी केस दर्ज – रिश्वत मांगना भी अपराध

ट्रैप भले ही विफल रहा, लेकिन सत्यापन में रिश्वत मांगने के पुख्ता तथ्य मिलने पर एसीबी ने पटवारी के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजी। मुख्यालय से मिले निर्देशों पर पटवारी अशोक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच का जिम्मा एसीबी एएसपी नरेंद्र पूनिया को सौंपा गया है। एसीबी अधिकारियों ने साफ किया- रिश्वत की रकम ली जाए या नहीं, सरकारी कार्य के लिए रिश्वत मांगना भी भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत अपराध है।

Related Articles