[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में कांग्रेस का प्रदर्शन, पीएम का पुतला जलाया:संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का लगाया आरोप, जमकर की नारेबाजी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में कांग्रेस का प्रदर्शन, पीएम का पुतला जलाया:संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का लगाया आरोप, जमकर की नारेबाजी

सीकर में कांग्रेस का प्रदर्शन, पीएम का पुतला जलाया:संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का लगाया आरोप, जमकर की नारेबाजी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर में आज जिला कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के झूठे मुकदमों के विरोध में आज विरोध-प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला ने बताया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ऊपर लगाए गए नेशनल हेराल्ड मामले में ED के झूठे मुकदमे खारिज कर दिए हैं। केंद्र सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं का गलत तरीके से दुरुपयोग किया है। इस दौरान ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नरेश सैनी,अंकित पारीक सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बदले की राजनीति कर रही भाजपा

कांग्रेस ने जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम् और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए। फतेहपुर विधायक हाकम खां ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी के मुकदमे को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कांग्रेस के राज में पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी को विदेश में इलाज के लिए भेजा गया, लेकिन अब भाजपा बदले की राजनीति कर रही है।

कांग्रेसी बोले- ये सत्य की जीत है

वक्ताओं ने कहा कि 55-56 घंटे सोनिया गांधी और राहुल गांधी से ईडी दफ्तर में बिठाकर पूछताछ की गई। ईडी की चार्जशीट को कोर्ट ने नकार दिया, ये केंद्र सरकार के घमंड की हार और सत्य की जीत है। राजनीति द्वेषता के कारण आज मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर रही है। केंद्र सरकार ने ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई, निर्वाचन आयोग का जमकर दुरूपयोग किया है।

केंद्र की नीतियों का विरोध

निवर्तमान सभापति जीवण खां व धोद प्रत्याशी जगदीश दानोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार के राज में वोट की चोरी हो रही है। भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर रही है। कांग्रेस इनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होने देगी। आज जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध जताया है।

Related Articles