खेतड़ी में सीएसडी कैंटीन को मिली मंजूरी:पूर्व सैनिकों ने विधायक का किया सम्मान, खेतड़ी में जल्द वार मेमोरियल भी बनेगा
खेतड़ी में सीएसडी कैंटीन को मिली मंजूरी:पूर्व सैनिकों ने विधायक का किया सम्मान, खेतड़ी में जल्द वार मेमोरियल भी बनेगा
खेतड़ीनगर : जनसुनवाई केंद्र में गुरुवार को पूर्व सैनिकों ने एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें क्षेत्र के विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर का अभिनंदन किया गया। यह सम्मान खेतड़ी क्षेत्र में सीएसडी कैंटीन की स्वीकृति मिलने के उपलक्ष्य में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गुर्जर थे, जबकि पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर और पूर्व प्रधान मदनलाल गुर्जर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन केसर देव ने की।
समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा विधायक धर्मपाल गुर्जर को माल्यार्पण कर सम्मानित करने से हुई। अपने संबोधन में विधायक गुर्जर ने कहा कि खेतड़ी क्षेत्र में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और सैनिक परिवार रहते हैं। सैकड़ों युवा भारतीय सेना में सेवारत हैं, लेकिन ईसीएचएस क्लिनिक और सैनिक कैंटीन न होने के कारण उन्हें वर्षों से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
उन्होंने बताया कि सैनिक परिवारों को ईसीएचएस क्लिनिक की सेवाएं लेने के लिए नीमकाथाना, चिड़ावा और झुंझुनूं जैसे दूरस्थ स्थानों तक जाना पड़ता था। पूर्व सैनिक लंबे समय से खेतड़ी में ईसीएचएस क्लिनिक और कैंटीन खोलने की मांग कर रहे थे।
विधायक गुर्जर ने कहा कि उन्होंने पूर्व सैनिकों की इस महत्वपूर्ण मांग को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष रखा था। इसके बाद सरकार ने खेतड़ी में सीएसडी कैंटीन खोलने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। उनके अनुसार, कैंटीन खुलने से न केवल पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी सीधा लाभ मिलेगा।
समारोह के दौरान विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि कैंटीन के लिए जल्द ही उपयुक्त स्थान का चयन कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही खेतड़ी में वार मेमोरियल स्थापित करने और ईसीएचएस क्लिनिक शुरू करवाने की दिशा में भी शीघ्र पहल की जाएगी।
कार्यक्रम में कैप्टन सतरूप, सुंदरलाल, रामेश्वर, रतिराम, पूर्णमल, छोटूराम, मदन सिंह, राजेश सिंह, बनवारीलाल, जसवंत सिंह, रघुवीर सिंह, सत्यवीर, बहादुर सिंह, प्रभूदयाल, दाताराम, मगन सिंह, रामवतार, श्रीराम, नत्थू सिंह, दुर्गा प्रसाद, रणजीत सिंह, शुभकरण, शीशराम समेत बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966209


