[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लक्ष्मणगढ़ में सर्दी से पहले तैयारियों का निरीक्षण:एसडीएम ने अस्पताल से रैन बसेरों तक व्यवस्थाओं की समीक्षा की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

लक्ष्मणगढ़ में सर्दी से पहले तैयारियों का निरीक्षण:एसडीएम ने अस्पताल से रैन बसेरों तक व्यवस्थाओं की समीक्षा की

लक्ष्मणगढ़ में सर्दी से पहले तैयारियों का निरीक्षण:एसडीएम ने अस्पताल से रैन बसेरों तक व्यवस्थाओं की समीक्षा की

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ में आगामी सर्दी के मद्देनजर उपखंड अधिकारी ने बुधवार को जिला अस्पताल और शहर के रैन बसेरों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता, गर्म कपड़ों और सर्दी से बचाव संबंधी सुविधाओं की स्थिति की जांच की।

अस्पताल में डॉक्टरों के रिक्त पदों के संबंध में उपखंड अधिकारी ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अटल भास्कर से जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया से फोन पर बात कर मौजूदा स्थिति से अवगत कराया और समस्या के समाधान के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी ने वार्डों में भर्ती मरीजों से भी मिलकर उनके उपचार और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

अस्पताल से बस डिपो जाते समय पुराने बस स्टैंड पर उपखंड अधिकारी का वाहन जाम में फंस गया। सड़क पर अनियंत्रित तरीके से खड़े वाहनों को देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और वाहन चालकों को फटकार लगाई। उन्होंने तत्काल चौकी इंचार्ज बालूराम को मौके पर बुलाया और अव्यवस्थित खड़े वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही नो पार्किंग जोन से वाहन हटाने और पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सख्त हिदायत दी।

इसके बाद उपखंड अधिकारी ने बस डिपो पर बने अस्थायी रैन बसेरे और खेल स्टेडियम स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों और जरूरतमंदों के ठहरने की सुविधाओं, साफ-सफाई, रोशनी और सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की।

उपखंड अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सर्दी से पहले सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह तैयार रखने के लिए ये निरीक्षण किया गया है। संबंधित विभागों को समय रहते सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने और आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles