[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ीनगर के केसीसी ने जीते तीन राष्ट्रीय पुरस्कार:नागपुर में हुई 54वीं ऑल इंडिया माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ीनगर के केसीसी ने जीते तीन राष्ट्रीय पुरस्कार:नागपुर में हुई 54वीं ऑल इंडिया माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

खेतड़ीनगर के केसीसी ने जीते तीन राष्ट्रीय पुरस्कार:नागपुर में हुई 54वीं ऑल इंडिया माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के केसीसी प्रोजेक्ट ने माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया है। नागपुर में आयोजित 54वीं ऑल इंडिया माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता में खेतड़ीनगर के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) के खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स (केसीसी) ने शानदार प्रदर्शन किया है। डीजीएमएस के तत्वावधान में मोयल लिमिटेड द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में केसीसी ने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किए।

मेटल माइंस कैटेगरी में केसीसी टीम ने ओवरऑल द्वितीय स्थान हासिल किया। इसके साथ ही, रेस्क्यू एवं रिकवरी इवेंट में टीम को तृतीय स्थान मिला, जबकि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए बेस्ट कैप्टन अवॉर्ड भी केसीसी के नाम रहा।

केसीसी के कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता और मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार कटेवा ने बताया कि टीम के सामूहिक प्रयास, अनुशासन, कौशल और नेतृत्व ने केसीसी को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि ये उपलब्धियां माइन सेफ्टी और रेस्क्यू ऑपरेशंस के क्षेत्र में केसीसी की तैयारी और क्षमता को सिद्ध करती हैं।

टीम के सदस्य औरंगजेब ए., ऋषिराज यादव, शशिकांत छावरी, भागचंद जाट, रवि कुमावत, शिवम शर्मा और बुद्धे भारत ने प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट कौशल, साहस और तत्परता का प्रदर्शन किया। टीम मैनेजर अब्दुल तसलीम आलम और एएम एचआर पीयूष खींची की प्रभावी भूमिका की भी सराहना की गई।

Related Articles