[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिक्षा और सेवा का संगम: राजकीय बागला बालिका उ.मा.वि., चूरू में 80 ज़रूरतमंद छात्राओं को ऊष्म स्वेटर वितरित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शिक्षा और सेवा का संगम: राजकीय बागला बालिका उ.मा.वि., चूरू में 80 ज़रूरतमंद छात्राओं को ऊष्म स्वेटर वितरित

शिक्षा और सेवा का संगम: राजकीय बागला बालिका उ.मा.वि., चूरू में 80 ज़रूरतमंद छात्राओं को ऊष्म स्वेटर वितरित

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान 

चुरु : जिला मुख्यालय पर कड़ाके की सर्दी के बीच, परोपकार और प्रेरणा की एक गर्माहट भरी लहर राजकीय बागला बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, चूरू तक पहुँची, जहाँ एक भव्य स्वेटर वितरण समारोह का आयोजन किया गया। MJF लायन चन्द्रशेखर अग्रवाल के आर्थिक सौजन्य से, विद्यालय की 80 ज़रूरतमंद एवं प्रतिभाशाली छात्राओं को गर्म स्वेटर वितरित किए गए, ताकि वे मौसम की चुनौतियों का सामना करते हुए निर्बाध रूप से अपनी शिक्षा जारी रख सकें।कार्यक्रम की गरिमामयी अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन राजीव शर्मा ने की, जबकि जॉन चैयरमेन लायन चंद्रप्रकाश खत्री विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

संपूर्ण कार्यक्रम का सुचारु एवं मनमोहक मंच संचालन विनोद पुनिया द्वारा किया गया। महिला प्रधानाचार्य ज्योति मंगलहारा ने अपने स्वागत भाषण में सभी गणमान्य अतिथियों का हृदय से अभिनंदन किया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ स्वेटर का वितरण नहीं है, बल्कि हमारी बेटियों के प्रति समाज के विश्वास और प्रोत्साहन का प्रतीक है।”अध्यक्ष राजीव शर्मा ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि लायन चन्द्रशेखर अग्रवाल जैसे दानदाताओं का सहयोग यह सुनिश्चित करता है कि आर्थिक बाधाएँ हमारी बेटियों के भविष्य को धूमिल न कर सकें। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे इस सहयोग को प्रेरणा मानकर पूरे लगन और समर्पण के साथ अध्ययन करें।

प्रमेंद्र कौशिक, सहायक उपनिदेशक शिक्षा ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “ज्ञान ही सबसे बड़ी शक्ति है। यह सहायता आपको अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक कदम और आगे बढ़ाती है।” सूर्यकांत जी ACBO ने भी छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।इस अवसर पर लायंस क्लब के सदस्य लायन शैलेंद्र माथुर, रामचंद्र राजोतिया, सुनील रंजन टकणेत,ताराचन्द प्रजापत, महेंद्र धानुका, आबिद खान, अन्य गणमान्य नागरिक एवम स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे: सभी अतिथियों ने छात्राओं को स्वयं अपने हाथों से स्वेटर वितरित किए, जो उनके प्रति सम्मान और स्नेह का प्रतीक था।अंत में, विद्यालय के संस्था प्रधान मुकुल भाटी ने सभी दानदाताओं, अतिथियों और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार यह संकल्प लेता है कि वह इन बेटियों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करेगा, ताकि ये बेटियाँ न सिर्फ अपने परिवार का, बल्कि इस समाज और राष्ट्र का नाम रौशन कर सकें।यह कार्यक्रम सेवा, शिक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण बनकर समाप्त हुआ।

Related Articles