[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एसबीएन पीजी कॉलेज में चयनित एनसीसी कैडेट्स का सम्मान:इंडियन आर्मी में चुने गए अग्निवीरों को भी किया गया सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

एसबीएन पीजी कॉलेज में चयनित एनसीसी कैडेट्स का सम्मान:इंडियन आर्मी में चुने गए अग्निवीरों को भी किया गया सम्मानित

एसबीएन पीजी कॉलेज में चयनित एनसीसी कैडेट्स का सम्मान:इंडियन आर्मी में चुने गए अग्निवीरों को भी किया गया सम्मानित

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के एसबीएन पीजी महाविद्यालय में इंडियन आर्मी में चयनित 13 एनसीसी कैडेट्स और स्पोर्ट्स कोटे से चुने गए अग्नि वीरों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एस.के. जाट ने कहा कि देश की सेवा के लिए सेना में शामिल होना किसी भी युवा के जीवन का महानतम क्षण होता है। उन्होंने छात्रों की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।

महाविद्यालय निदेशक डॉ. मुकेश कुमार बल्डवाल ने चयनित छात्रों को बधाई दी। चयनित एनसीसी कैडेट्स और अग्नि वीरों को शॉल, प्रशस्ति-पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

सम्मानित छात्रों में गिरिराज सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह (जोरावर नगर), रमन चौधरी पुत्र श्यामलाल (जलालपुर), अजय चाहर पुत्र जगमाल सिंह (कांवट), पिंटू मंगावा पुत्र प्रकाश (बस्सी), लालचंद जाट पुत्र प्रकाश चंद (करीरी), मनोज कुमार पुत्र कजोड़ मल (जाजोद), दीपक गढ़वाल पुत्र झाबरमल (विजयपुरा), रौनक स्वामी पुत्र बलदेव स्वामी (जोरावरनगर), राकेश भादवा पुत्र मुकेश (बागरियावास), दिनेश सामोता पुत्र फूल सिंह (मऊ), अमन चौधरी पुत्र करण सिंह (डेराराम सागर), रमेश कुमार पुत्र हरबक्स जाट (आसपुरा) और अर्जुन मीणा पुत्र विनोद कुमार मीणा (निमेड़ा) शामिल हैं।

इस मौके पर मोनिका शर्मा, राजेंद्र सिंह बिजारणियां, एनसीसी जीसीए अनीता दुसाद और महाविद्यालय कोच बनवारी लाल जीतरवाल सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles