खेतड़ी के टीबा बसई में क्रिकेट का रोमांच:उद्घाटन मैच में टीबा ने बेसरड़ा को हराया, 22 टीमें ले रहीं हिस्सा
खेतड़ी के टीबा बसई में क्रिकेट का रोमांच:उद्घाटन मैच में टीबा ने बेसरड़ा को हराया, 22 टीमें ले रहीं हिस्सा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के टीबा बसई में बुधवार को अवाना स्पोर्ट्स क्लब द्वारा 28वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में टीबा की टीम ने बेसरडा को चार विकेट से हरा दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शेर सिंह रावत थे, जबकि सरपंच कन्हैयालाल अवाना ने इसकी अध्यक्षता की। अतिथियों ने फीता काटकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता संयोजक मायाराम अवाना ने बताया कि उद्घाटन मैच टीबा और बेसरड़ा की टीमों के बीच खेला गया। बेसरड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 69 रन बनाए। जवाब में टीबा की टीम ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच अपने नाम कर लिया।
मुख्य अतिथि शेर सिंह रावत ने इस अवसर पर कहा कि आज के समय में युवा परंपरागत खेलों से दूर होते जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का बेहतर अवसर मिलता है। उन्होंने सरकार से गांव-गांव में खेल सुविधाएं विकसित करने और खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने का आग्रह किया।
रावत ने युवाओं को अपने भविष्य के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करने और देश के महापुरुषों से प्रेरणा लेकर जीवन को बेहतर बनाने की सलाह दी। इस दौरान युवाओं ने अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया। प्रतियोगिता में कुल 22 टीमें भाग ले रही हैं। विजेता टीम को 21 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर छोटेलाल पहलवान, अनूप अवाना, कुलदीप, कृष्णा रावत, सचिन जांगल, सचिन बहेड़ा, अमन, सरजीत, अनूप शेखावत, विक्रम रावत, अनिल, सरजीत फौजी, अनूप कुमार, प्रकाश चावडा, भवानी सिंह, विक्रम, दिलेर सिंह, केशव, सत्य प्रकाश, संदीप कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966213


