[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा के खिलाड़ियों ने जीते दो गोल्ड मेडल:ताइक्वांडो चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन, 12 दिसंबर को हैदराबाद में करेंगे स्टेट का प्रतिनिधित्व


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा के खिलाड़ियों ने जीते दो गोल्ड मेडल:ताइक्वांडो चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन, 12 दिसंबर को हैदराबाद में करेंगे स्टेट का प्रतिनिधित्व

चिड़ावा के खिलाड़ियों ने जीते दो गोल्ड मेडल:ताइक्वांडो चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन, 12 दिसंबर को हैदराबाद में करेंगे स्टेट का प्रतिनिधित्व

चिड़ावा : अलवर में आयोजित 33वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में चिड़ावा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में शहर के दो खिलाड़ियों ने अलग-अलग भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस सफलता के साथ ही दोनों खिलाड़ियों का चयन 41वीं सीनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए भी हो गया है।

यह राज्य स्तरीय चैंपियनशिप 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक अलवर में आयोजित हुई, जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के हर मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला।

54 किलो वर्ग में हीरालाल सिहाग का स्वर्ण पदक

54 किलोग्राम भार वर्ग में चिड़ावा के खिलाड़ी हीरालाल सिहाग ने बेहतरीन तकनीक और संयम का प्रदर्शन करते हुए क्रमशः कोटा, अलवर और जयपुर के खिलाड़ियों को पराजित किया। लगातार जीत दर्ज करते हुए उन्होंने फाइनल मुकाबले में भी जीत हासिल की और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

68 किलोग्राम भार वर्ग में रोहिताश्व सिहाग ने भी जबरदस्त खेल दिखाया। उन्होंने जयपुर, कोटा और अलवर के मजबूत प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। उनके मुकाबलों में आक्रामक खेल रणनीति साफ नजर आई।

स्पोर्ट्स एकेडमी में ले रहे प्रशिक्षण

दोनों स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी चिड़ावा स्थित गौशाला रोड पर संचालित एनएसआर स्पोर्ट्स एकेडमी में नियमित प्रशिक्षण ले रहे हैं। कोचों के मार्गदर्शन और लगातार अभ्यास का असर उनके प्रदर्शन में स्पष्ट रूप से दिखा।

राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ चयन

राज्य स्तरीय सफलता के बाद हीरालाल सिहाग और रोहिताश्व सिहाग को 41वीं सीनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चुना गया है। यह प्रतियोगिता 12 दिसंबर को हैदराबाद, तेलंगाना में आयोजित होगी, जहां वे राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

खिलाड़ियों की इस बड़ी उपलब्धि पर एकेडमी संचालक नितिन सिंह राठौड़, मनोज मान, रविंद्र कौशिक, समीर सिंह शेखावत और अशोक महरानिया बंटी सहित शहर के खेल प्रेमियों ने खुशी जताई और दोनों एथलीट्स को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Related Articles