डंपिंग यार्ड में नवजात बच्ची का भ्रूण मिला – रस्सी बंधी गले में, नवलगढ़ में हड़कंप – पुलिस ने शुरू की पड़ताल
डंपिंग यार्ड में नवजात बच्ची का भ्रूण मिला - रस्सी बंधी गले में, नवलगढ़ में हड़कंप - पुलिस ने शुरू की पड़ताल
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब नगर पालिका डंपिंग यार्ड (मुरारका कॉलेज के पीछे) में एक नवजात बच्ची का भ्रूण मिलने की सूचना मिली। नगर पालिका कर्मचारी जब कचरे को जेसीबी से इकट्ठा कर रहे थे, तभी उन्हें नवजात का भ्रूण दिखाई दिया। यह दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए और तत्काल सूचना नवलगढ़ पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही थानाधिकारी सीआई अजय सिंह स्वयं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने भ्रूण को सुरक्षित तरीके से नवलगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया। अस्पताल में तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई। जिला अस्पताल पीएमओ डॉ. महेंद्र सबलानिया ने बताया कि शव लगभग 2 से 3 दिन पुराना है और बच्ची के गले में रस्सी बंधी हुई थी ।
उन्होंने कहा कि – “ऐसा निंदनीय अपराध करना सरासर गलत है। यदि बच्ची को नहीं रखना था तो जिला अस्पताल में पालना घर की सुविधा उपलब्ध है – वहां भी छोड़ा जा सकता था।”
घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश और दुख का माहौल है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास लगे CCTV फुटेज और अन्य सबूतों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1966207


