मंड्रेला में श्री श्याम मंदिर का 45वां स्थापना दिवस:अखंड ज्योत पाठ, भव्य श्रृंगार और चांदी के बाणों की भेंट; दिनभर भक्तों की भीड़ लगी
मंड्रेला में श्री श्याम मंदिर का 45वां स्थापना दिवस:अखंड ज्योत पाठ, भव्य श्रृंगार और चांदी के बाणों की भेंट; दिनभर भक्तों की भीड़ लगी
मंड्रेला : मंड्रेला के पिलानी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को 45वां स्थापना दिवस श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर ‘जय श्री श्याम’ के जयकारों से गूंज उठा और दिनभर भक्तों की भीड़ लगी रही। स्थापना दिवस के अवसर पर संगीतमय श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ का आयोजन किया गया। इसमें प्रसिद्ध भजन गायक श्याम सुंदर पोलीवाल और ग्राम विकास अधिकारी मनीष शर्मा ने मधुर स्वर में पाठ का वाचन किया। भजनों की प्रस्तुति से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस दौरान मंड्रेला निवासी और गुवाहाटी प्रवासी भामाशाह प्रमोद सरोज रूंगटा ने बाबा श्री श्याम को चांदी के तीन बाण और एक चांदी का छत्र भेंट किया। जयपुर प्रवासी भामाशाह विद्या देवी गोयंका और मुरारी गोयंका ने बाबा के श्रृंगार के लिए कीमती मुकुट और पोशाक भेंट की। स्थापना दिवस पर बाबा श्री श्याम का श्रृंगार विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। उत्तराखंड से ताजे फूल, कोलकाता से विशेष हार, कन्नौज से पवित्र इत्र और जोधपुर से भव्य वस्त्र मंगवाकर बाबा का दिव्य श्रृंगार किया गया।
श्रृंगार के बाद बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। मंड्रेला के साथ-साथ आसपास के गांवों और कस्बों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्री श्याम शरण मंडल के अध्यक्ष सुशील रूंगटा ने इस अवसर पर कहा कि श्री श्याम मंदिर का 45वां स्थापना दिवस सभी के लिए सौभाग्य का विषय है। उन्होंने कार्यकर्ताओं, श्रद्धालुओं, कलाकारों और सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल रहा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1969071


