[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में एसएफआई का इकाई सम्मेलन:अंकित गुर्जर बने अध्यक्ष, दीपक महासचिव चुने गए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में एसएफआई का इकाई सम्मेलन:अंकित गुर्जर बने अध्यक्ष, दीपक महासचिव चुने गए

नीमकाथाना में एसएफआई का इकाई सम्मेलन:अंकित गुर्जर बने अध्यक्ष, दीपक महासचिव चुने गए

नीमकाथाना : छात्र संगठन एसएफआई नीमकाथाना ने एसएनकेपी महाविद्यालय में इकाई सम्मेलन आयोजित किया। इस सम्मेलन में एसएफआई के राज्य संयुक्त सचिव विक्रम यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

विक्रम यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सार्वजनिक शिक्षा को बचाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो सबके लिए समान और शोषण मुक्त हो, जिससे एक शिक्षित समाज की स्थापना हो सके। उन्होंने आह्वान किया कि आने वाले समय में यह इकाई कमेटी नई शिक्षा नीति को रद्द करवाने, एसएनकेपी महाविद्यालय में गर्ल्स हॉस्टल को चालू करवाने और विद्यार्थियों के लिए एसटी कैंप लगवाने जैसी समस्याओं के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ेगी।

एसएफआई नीमकाथाना के तहसील अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि छात्र संगठन एसएफआई का इतिहास संघर्षों से भरा रहा है। उन्होंने कहा कि एसएफआई हमेशा महाविद्यालय में विद्यार्थियों के हक और अधिकार की लड़ाई के लिए संघर्षरत रहता है और भविष्य में भी विद्यार्थी हितों की बात आने पर अग्रिम पंक्ति में मिलेगा।

एसएफआई नीमकाथाना जिला कमेटी सदस्य कशिश ने 15 सदस्यीय कमेटी का प्रस्ताव रखा। इसमें सर्वसम्मति से अंकित गुर्जर को अध्यक्ष और दीपक को महासचिव चुना गया। अमित चेची और अर्चना कुमावत को इकाई उपाध्यक्ष, यशवीर मौर्य और बिट्टू यादव को संयुक्त सचिव तथा मोहित यादव को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया। मनीष शर्मा, मयंक शर्मा, अनुराधा और रणजीत सहित अन्य को कमेटी का सदस्य चुना गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंकित गुर्जर ने सभी को विश्वास दिलाया कि वह अपनी टीम को एक परिवार की तरह जोड़कर रखेंगे और महाविद्यालय में विद्यार्थियों की प्रत्येक समस्या का समाधान करवाएंगे। इसके बाद सम्मेलन के समापन की घोषणा की गई।

ये रहे मौजूद इस दौरान पूर्व इकाई अध्यक्ष मनीष शर्मा, अमित, मयंक शर्मा, जसवीर मौर्य, मोहित यादव, बिट्टू यादव, अनुराधा, रंजीत, अंकित, अर्चना कुमावत, दीपक गुर्जर, सुमित कुमार जांगिड़, मुकुल कुमार सिंगला, विकास सैनी, विकास जब, अंकित सैनी, संजय कुमार, राजवीर गुर्जर, उमेश दिमाग, मोहित मीणा, तनुज यादव, विजय यादव, प्रियांशु, निखिल शर्मा सहित कई अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।

Related Articles