[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पलसाना में पुलिस-नागरिक अभिनंदन समारोह:थाना अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान; सैकड़ों लोग हुए शामिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

पलसाना में पुलिस-नागरिक अभिनंदन समारोह:थाना अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान; सैकड़ों लोग हुए शामिल

पलसाना में पुलिस-नागरिक अभिनंदन समारोह:थाना अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान; सैकड़ों लोग हुए शामिल

पलसाना : पलसाना में सोमवार को सर्व समाज द्वारा पुलिस-नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पलसाना स्थित एक मैरिज गार्डन में हुआ, जिसमें थाना अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बड़ा मंदिर के महंत मनोहर शरण शास्त्री महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ।

समारोह में उद्योग नगर सीकर के थाना अधिकारी राजेश कुमार बुडानिया, रानोली के वर्तमान थाना अधिकारी रामलाल और नगर पालिका की यूआईटी से जुड़ी रवीना चौधरी का सर्व समाज की ओर से नागरिक अभिनंदन किया गया। अभिनंदन के दौरान थाना अधिकारी राजेश कुमार बुडानिया ने अपने संबोधन में कहा कि वे रानोली में भी 10 महीने तक थाना अधिकारी रहे हैं। उन्होंने बताया कि रानोली थाना क्षेत्र के नागरिकों ने उन्हें पूरा सम्मान और सहयोग दिया, जिससे पुलिस और आमजन के बीच विश्वास कायम हुआ।

वर्तमान रानोली थाना अधिकारी रामलाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि रानोली थाना आम जनता के लिए 24 घंटे खुला है। उन्होंने लोगों से निसंकोच होकर अपनी समस्याएं बताने का आग्रह किया, ताकि पुलिस समय पर सुनवाई कर सके और किसी भी समस्या के निवारण में कोई त्रुटि न रहे। कार्यक्रम में सुभाष सिंह बिजारणिया ने कहा कि यह समारोह पुलिस और नागरिकों के बीच आपसी विश्वास, संवाद और सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

इस अवसर पर गिरधारी मीणा, रतन जोशी, ओम जोशी, महेश त्रिवेदी, मालीराम अग्रवाल, रतनलाल, भागीरथ, श्रवण कुमार, श्याम, हनुमान प्रसाद, बिमला लाम्बा, सुनीता बिजारणिया, शिव भगवान, राधेश्याम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सर्व समाज ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे कार्यक्रम पुलिस और नागरिकों के बीच समन्वय और सहयोग को और अधिक मजबूत करते हैं।

Related Articles