एडीजे न्यायाधीश ने रामगढ़ गौशाला का निरीक्षण किया:व्यवस्थाओं की जानकारी ली, गायों की सेवा से संतुष्टि जताई
एडीजे न्यायाधीश ने रामगढ़ गौशाला का निरीक्षण किया:व्यवस्थाओं की जानकारी ली, गायों की सेवा से संतुष्टि जताई
दांतारामगढ़ : अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश स्वाति परेवा ने सोमवार शाम को रामगढ़ स्थित श्री कृष्ण गोपाल गौशाला का व्यक्तिगत तौर पर निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला में गायों की देखरेख और रहन-सहन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। न्यायाधीश परेवा ने गौशाला के अध्यक्ष शंकर लाल मोहनपुरिया और सचिव राधेश्याम भाटी से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने गायों को लापसी खिलाकर गौ सेवा भी की।
उन्होंने गायों की देखरेख करने वाली महिलाओं और कर्मचारियों से भी बातचीत की। न्यायाधीश ने उन्हें सर्दी के मौसम में छोटे बछड़ों का विशेष ध्यान रखने, नियमित रूप से मां का दूध पिलाने और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने का निर्देश दिया। गौशाला में गायों की देखरेख, चारा-पानी की व्यवस्थाओं और साफ-सफाई को देखकर न्यायाधीश परेवा ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रामगढ़ गौशाला में गौ माता की सेवा के लिए तमाम व्यवस्थाएं काफी अच्छी पाई गई हैं।
न्यायाधीश ने स्पष्ट किया कि यह निरीक्षण आधिकारिक तौर पर नहीं, बल्कि उनकी व्यक्तिगत इच्छा से किया गया था। गौशाला अध्यक्ष शंकर लाल मोहनपुरिया ने न्यायाधीश को बताया कि रविवार को गौशाला के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय भंवरलाल मोहनपुरिया की पुण्यतिथि पर गौ सवामणी का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर गायों को गुड़ और अनाज की बनी लापसी खिलाई गई। इस दौरान गौशाला कार्यकारिणी सदस्य मदनलाल काला, सोहनलाल कुमावत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966467


