ड्यूटी पर लौट रहे जवान को मिनी-बस ने मारी टक्कर:मौत; जम्मू कश्मीर में पोस्टेड थे, छुट्टी मनाने आए थे गांव
ड्यूटी पर लौट रहे जवान को मिनी-बस ने मारी टक्कर:मौत; जम्मू कश्मीर में पोस्टेड थे, छुट्टी मनाने आए थे गांव
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : चूरू में ड्यूटी पर लौट रहे सेना के जवान को मिनी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में जवान की मौत हो गई। हादसा जिले के सरदारशहर में मेगा हाईवे पर रविवार शाम करीब 7 बजे हुआ। खेजड़ा निवासी तखुराम बाना (34) पुत्र श्रवण कुमार बाना इंडियन आर्मी में तैनात हैं। तखुराम की पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में हैं। 3 नवंबर को तखुराम छुट्टी मनाने के लिए घर आए थे। रविवार को तखुराम अपनी ड्यूटी पर वापस लौट रहे थे। तखुराम खेजड़ा से बाइक लेकर सरदारशहर के लिए निकले और सरदारशहर से बस से जयपुर पहुंचकर जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होने का कार्यक्रम था।

मिनी बस ने मारी टक्कर
बस स्टैंड पहुंचने से पहले ही मेगा हाईवे पर वन विभाग कार्यालय के सामने मिनी बस ने तखुराम की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तखुराम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सरदारशहर उपजिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मिनी बस को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करवा दिया है, जबकि फरार ड्राइवर की तलाश जारी है।

2013 में हुए थे भर्ती
तखुराम बाना तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके दोनों भाई खेती-बाड़ी करते हैं। वो वर्ष 2013 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में थी। ड्यूटी पर लौटते समय ये दुर्घटना हुई। जवान के पिता श्रवण कुमार बाना और परिवार के अन्य सदस्यों का बुरा हाल है। उनकी पत्नी पुष्पा बेहोशी की हालत में हैं। तखुराम बाना अपने पीछे 10 वर्षीय बेटे निर्जन को छोड़ गए हैं, जो गांव में पढ़ाई करता है। उनकी शादी कोहिना गांव में हुई थी।

युवाओं को करते थे प्रेरित
जवान के दोस्त दीपाराम गोदारा ने बताया कि तखुराम गांव में आने पर युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करते थे। उनका गांव के युवाओं से गहरा लगाव था। सेना के जवान का पार्थिव शरीर आज सरदारशहर उप जिला अस्पताल से खेजड़ा गांव पहुंचाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा।
ये रहे मौजूद : श्रद्धांजलि अर्पित करने में सभापति राजकरण चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, मुरलीधर सैनी, गिरधारीलाल पारीक, थानाधिकारी भानीपुरा अरविंद सिंह शेखावत पूर्व प्रधान सत्यनारायण सारण लालचंद मूंड किशन लाल सिंवर सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
अंत्येष्टि स्थल पर शहीद को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ग्रामीणों और सरदारशहरवासियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर तखूराम बाना को अंतिम विदाई दी। परिजनों ने कहा कि तखूराम हमेशा सेवा और कर्तव्य के लिए समर्पित रहे। पूरे क्षेत्र ने उनके बलिदान को नमन किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971489


