ढाणी बाढ़ान में 35 साल पुरानी पानी की टंकी जर्जर:ग्रामीणों ने नई टंकी निर्माण की मांग की, हादसे की आशंका
ढाणी बाढ़ान में 35 साल पुरानी पानी की टंकी जर्जर:ग्रामीणों ने नई टंकी निर्माण की मांग की, हादसे की आशंका
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के जसरापुर क्षेत्र के ढाणी बाढ़ान गांव में स्थित लगभग 35 वर्ष पुराना उच्च जलाश्य ग्रामीणों के लिए गंभीर खतरा बन गया है। मानोता जाटान–सिंघाना सड़क के पास वार्ड नंबर 7 में स्थित यह जलाश्य इतना जर्जर हो चुका है कि ग्रामीण हर समय हादसे की आशंका में जी रहे हैं।
सोमवार को पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और नई टंकी के निर्माण की मांग की। पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह और ग्रामीणों ने बताया कि 35 साल पहले बने इस जलाश्य की कभी मरम्मत नहीं हुई। वर्तमान में इसके पिलरों में गहरी दरारें आ गई हैं, कई जगह सरिए बाहर निकल आए हैं और ऊपर जाने वाली सीढ़ियां पूरी तरह टूट चुकी हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यह जर्जर जलाश्य कभी भी बड़ा हादसा करा सकता है। इससे न केवल पास से गुजरने वाले राहगीरों को खतरा है, बल्कि टंकी से सटे घरों और आसपास रहने वाले मवेशियों पर भी जोखिम मंडरा रहा है। सफाई न होने के कारण पानी की गुणवत्ता भी लगातार खराब हो रही है।

टूटी जाली और ढक्कन के कारण कबूतर टंकी के अंदर गिर जाते हैं, जिससे पानी दूषित हो जाता है और ग्रामीण बीमारियों के खतरे में रहते हैं। ग्रामीण शिवराज सिंह ने बताया कि इस समस्या की लिखित शिकायत तीन वर्ष पहले विभाग को दी गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि दो वर्ष पहले उत्तराधि ढाणी में एक पुरानी टंकी गिर चुकी थी। इस घटना के बाद से ढाणी बाढ़ान के ग्रामीणों में अपने जलाश्य को लेकर भय और बढ़ गया है।

करीब 4 हजार की आबादी वाले इस गांव में पानी की आपूर्ति के लिए यही एकमात्र टंकी है। इसकी जर्जर हालत के कारण पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है, जिससे पूरा गांव पानी संकट और हादसे की आशंका दोनों से जूझ रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पुरानी टंकी को गिराकर जल्द से जल्द एक नए उच्च जलाश्य का निर्माण किया जाए।
विरोध प्रदर्शन में पूर्व सरपंच नरेन्द्र सिंह शेखावत, कैप्टन पृथ्वी सिंह शेखावत, कैप्टन भंवर सिंह शेखावत, सूबे राम सिंह शेखावत, सूबे देशराज सिंह शेखावत, भाजपा मंडल मंत्री शिवराज सिंह शेखावत, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत, कैप्टन इंदर सिंह शेखावत, गोविंद सिंह शेखावत, मुकेश सिंह शेखावत, नेपाल सिंह शेखावत, गजेंद्र सिंह शेखावत, लाल सिंह, चेयरमेन रघुवीर सिंह, भीम सिंह, हिम्मत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, शेर सिंह, सुरेश सिंह, भीम सिंह समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971486


