रींगस में यातायात व्यवस्था चौपट: एनएच-52 पर लंबा जाम, श्याम श्रद्धालु और मरीज वाहन फंसे
रींगस में यातायात व्यवस्था चौपट: एनएच-52 पर लंबा जाम, श्याम श्रद्धालु और मरीज वाहन फंसे
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
रींगस : सीकर जिले के रींगस शहर में शनिवार को यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। एनएच-52 पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे आमजन के साथ-साथ श्याम श्रद्धालुओं और मरीज वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति ऐसी रही कि कई श्रद्धालु पैदल ही निकलने पर मजबूर हो गए जबकि कुछ मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सके।
हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं और घंटों तक स्थिति जस की तस बनी रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से इस मार्ग पर लगातार जाम लग रहा है, लेकिन एनएचएआई और पुलिस प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
वाहन चालकों ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात नहीं किया गया और न ही जाम की स्थिति में कोई वैकल्पिक रूट की व्यवस्था की गई, जिसके कारण परेशानी और बढ़ गई। श्याम श्रद्धालुओं ने भी स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई। लोगों ने कहा कि यदि जल्द ही प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971117


