[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वारदात: परिवार के लोग रहते हैं बीकानेर में


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

वारदात: परिवार के लोग रहते हैं बीकानेर में

सूने घर में धावा: लाखों की चांदी-सोना व नकदी ले उड़े चोर

सीकर : रींगस थाना क्षेत्र के महरौली मोड़ स्थित एक बंद मकान में चोरों ने धावा बोलते हुए ताले तोड़कर लाखों के सोना-चांदी के जेवरात, नकदी व सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात का पता सुबह तब हुआ जब पीड़ित के भाई ने मकान के मेन गेट का टूटा ताला देखा। इस पर मकान मालिक व पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित किशनसिंह पुत्र मदनसिंह वर्तमान में परिवार सहित बीकानेर में रहते हैं। उनका महरौली मोड़ पर पैतृक मकान है, जहां 25 नवंबर की शाम उनके भाई नरेंद्र सिंह ने पूजा-पाठ के बाद लाइट जलाकर मकान को बंद किया था। अगले दिन सुबह करीब सात बजे नरेंद्र सिंह लाइट बंद करने पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो घर के सभी कमरे, अलमारियां, बक्से व स्टोर रूम के ताले टूटे पड़े थे। इस पर उन्होंने भाई को सूचना दी। इसके बाद किशनसिंह बीकानेर से रींगस पहुंचे और घर को संभाला। पीड़ित ने बताया कि चोर घर से चांदी के 15 सिक्के लगभग पौने तोला सोने की चिक, चांदी की पौशाकें सहित अन्य कीमती सामान व 10 हजार रुपए नकदी चुरा ले गए। पीड़ित किशनसिंह ने बताया कि वह पांच नवंबर को ही घर को व्यवस्थित कर बीकानेर गए थे। उन्होंने रींगस थाने में चोरी की रिपोर्ट दी है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Related Articles