मण्ड्रेला सीएचसी में नशा विरोधी शिविर:60 मरीजों को मिला परामर्श, विशेषज्ञों ने दी जानकारी
मण्ड्रेला सीएचसी में नशा विरोधी शिविर:60 मरीजों को मिला परामर्श, विशेषज्ञों ने दी जानकारी
मंड्रेला : जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार चल रहे 60 दिवसीय तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन के तहत शनिवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), मण्ड्रेला में मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ एक नशा विरोधी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर से कुल 60 मरीजों को लाभ मिला।
शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं और आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना था। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को तंबाकू, शराब और अन्य नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस जागरूकता शिविर में मनोचिकित्सक डॉ. कपूर थालौर और साइक्लॉजिस्ट डॉ. मुकेश कुमार ने विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं दीं। दोनों विशेषज्ञों ने नशा मुक्ति, मानसिक स्वास्थ्य संतुलन और नशे के कारण परिवार तथा समाज पर पड़ने वाले गहरे दुष्प्रभावों पर प्रभावशाली मार्गदर्शन प्रदान किया।
शिविर के दौरान कुल 60 मरीजों की जांच की गई, उन्हें परामर्श दिया गया और काउंसलिंग कर नशा मुक्ति की दिशा में प्रेरित किया गया। मरीजों को नशे से दूरी बनाने, सकारात्मक दिनचर्या अपनाने और मानसिक मजबूती विकसित करने के उपाय भी बताए गए।
इस अवसर पर फार्मासिस्ट पंकज लमोरिया ने बताया कि नशा आज समाज की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक बन गया है, खासकर युवा वर्ग तेजी से इसकी चपेट में आ रहा है। उन्होंने जोर दिया कि ऐसे जागरूकता शिविर युवाओं को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मण्ड्रेला सीएचसी का लक्ष्य मण्ड्रेला क्षेत्र को पूर्ण रूप से नशा मुक्त बनाना है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1969074


