[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शराब के नशे में पुलिस से उलझा टेम्पो ड्राइवर:कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में किया गिरफ्तार, टेम्पो किया जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शराब के नशे में पुलिस से उलझा टेम्पो ड्राइवर:कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में किया गिरफ्तार, टेम्पो किया जब्त

शराब के नशे में पुलिस से उलझा टेम्पो ड्राइवर:कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में किया गिरफ्तार, टेम्पो किया जब्त

चूरू : चूरू में शराब के नशे में पुलिस से उलझना एक टेम्पो ड्राइवर को महंगा पड़ गया। कोतवाली पुलिस ने रामसरा निवासी टेम्पो ड्राइवर विजेंद्र कुमार को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह घटना स्टेशन रोड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने हुई। कोतवाली थाने के एसआई किशना राम के अनुसार एएसआई वीरेंद्र सिंह सीजेएम कोर्ट से अपनी निजी बाइक से थाने लौट रहे थे। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास एक व्यक्ति ने उन्हें रोककर बताया कि एक टेम्पो ड्राइवर शराब के नशे में उससे मारपीट कर रहा है।

एएसआई वीरेंद्र सिंह जब मौके पर जानकारी ले रहे थे, तभी टेम्पो ड्राइवर वापस आया। उसने जोर-जोर से गाली-गलौज करते हुए उस व्यक्ति को फिर धमकाना शुरू कर दिया और दोबारा मारपीट करने लगा। नशे में धुत आरोपी एएसआई वीरेंद्र सिंह से भी उलझने लगा और उन्हें लगातार धमकी देने लगा। इसी दौरान ट्रैफिक थाने से एएसआई रामनिवास भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पुलिसकर्मियों ने मिलकर रामसरा निवासी विजेंद्र कुमार को पकड़ा।

पुलिस ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति बिगड़ती देख उसे बीएनएसएस की धारा के तहत शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। टेम्पो के कागजात मांगने पर ड्राइवर कुछ भी प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद टेम्पो को मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत जब्त कर लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना उसके भाई को दे दी गई है।

Related Articles