महिला रोगियों के वीडियो वायरल होने से चिकित्सक लामबंद:रतनगढ़ में एसडीएम को ज्ञापन सौंप सुरक्षा की मांग की
महिला रोगियों के वीडियो वायरल होने से चिकित्सक लामबंद:रतनगढ़ में एसडीएम को ज्ञापन सौंप सुरक्षा की मांग की
चूरू : रतनगढ़ में चिकित्सकों ने मानसिक प्रताड़ना और महिला रोगियों के वीडियो वायरल होने के विरोध में प्रदर्शन किया। पीएमओ डॉ. सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकों ने एसडीएम मिथिलेश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि कुछ लोगों द्वारा चिकित्सकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। डॉक्टरों के घरों पर महिला रोगियों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं, जिससे महिलाओं की निजता का हनन हो रहा है। इस स्थिति के कारण चिकित्सक मानसिक रूप से परेशान हैं और पूर्ण निष्ठा से कार्य करने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं।
डॉक्टरों को किया जा रहा परेशान
चिकित्सकों ने ओपीडी, आपातकालीन और अन्य कार्यों के दौरान दुर्व्यवहार का सामना करने की शिकायत की। विरोध करने पर उन्हें जाति सूचक मामलों में फंसाने की धमकी भी दी गई है। ज्ञापन में एक घटना का भी जिक्र है, जहां एक डॉक्टर ने महिला वार्ड में रोगी की निजता बनाए रखने के लिए परिजन को बाहर निकाला था, जिसके बाद उन्हें परेशान किया जा रहा है।
चिकित्सकों ने मांग की है कि ऐसी कार्रवाई करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और चिकित्सालय में सभी डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन की प्रतिलिपि संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं बीकानेर, जिला कलेक्टर और सीएमएचओ को भी भेजी गई है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1969553


