[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुढ़ागौड़जी में अनाज गोदामों से लाखों रुपए का माल चोरी:व्यापारियों मे आक्रोश, गिरफ्तारी न होने पर थाने के बाहर धरना देने की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गुढ़ागौड़जी में अनाज गोदामों से लाखों रुपए का माल चोरी:व्यापारियों मे आक्रोश, गिरफ्तारी न होने पर थाने के बाहर धरना देने की चेतावनी

गुढ़ागौड़जी में अनाज गोदामों से लाखों रुपए का माल चोरी:व्यापारियों मे आक्रोश, गिरफ्तारी न होने पर थाने के बाहर धरना देने की चेतावनी

गुढ़ागौड़जी : गुढ़ागौड़जी पुलिस थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं और उनका अब तक खुलासा न होने से व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश है। नाराज व्यापारियों ने गुढ़ागौड़जी थाने के बाहर धरना देने की चेतावनी दी है। तीन महीने पहले केड और खिवासर गांव में दो व्यापारियों के अनाज गोदामों से लाखों रुपए का माल चोरी हो गया था, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

किसान सभा के तहसील अध्यक्ष मूलचंद खरींटा ने बताया कि पीड़ित व्यापारियों द्वारा पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सहित कई महत्वपूर्ण सुराग सौंपे गए थे। इसके बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे व्यापारी वर्ग में रोष व्याप्त है।

खरींटा ने चेतावनी दी है कि यदि पांच दिन के भीतर चोरों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो व्यापारी थाने के सामने धरना देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पहले भी सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर पुलिस को चेताया गया था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने इसे अनदेखा कर दिया। अब यदि कार्रवाई नहीं हुई तो जन आक्रोश के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा।

पहली बड़ी चोरी की घटना 8 जुलाई को सामने आई थी। पुनियों की ढाणी सौंथली निवासी तेजपाल ने अपनी अनाज गोदाम का शटर टूटा हुआ पाया। गोदाम से कुल 1620 कट्टे अनाज चोरी हो गए थे, जिनमें 428 कट्टे गेहूं, 97 कट्टे जौ, 150 कट्टे चना, 425 कट्टे चूला मोठ, 100 कट्टे सरसों, 360 कट्टे मसूर और 60 कट्टे ग्वार शामिल थे।

इतनी भारी मात्रा में माल गायब होने के बावजूद, तीन महीने बीत जाने पर भी पुलिस इस मामले में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। दूसरी घटना 7 सितंबर को हुई, जब केड निवासी जगवीर पुत्र रामदेव ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उनकी गोदाम की खिड़की तोड़कर अज्ञात चोर 200 कट्टे ग्वार चोरी कर ले गए थे।

लगातार हो रही इन चोरियों और पुलिस की निष्क्रियता से व्यापारियों का धैर्य टूट चुका है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

Related Articles