सीकर में फैशन और मॉडलिंग का नया केंद्र, मिस उर्वशी ब्यूटी पेजेंट सीज़न-4 का मेगा ऑडिशन
सीकर में फैशन और मॉडलिंग का नया केंद्र, मिस उर्वशी ब्यूटी पेजेंट सीज़न-4 का मेगा ऑडिशन
सीकर : शेखावाटी अब फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में तेजी से अपनी पहचान बना रहा है। शुक्रवार को सीकर शहर के सांवली सर्किल स्थित होटल स्पाइस संसेशन में ड्रीमजोन फैशन अकैडमी और इंटरनेशनल अकैडमी ऑफ डिजाइन की ओर से मिस उर्वशी ब्यूटी पेजेंट – सीज़न 4 के लिए भव्य मेगा ऑडिशन आयोजित किया गया।
इस ऑडिशन में शेखावाटी क्षेत्र से 100 से अधिक प्रतिभाशाली मॉडल्स ने रैम्प वॉक, पर्सनैलिटी और फैशन सेंस के आधार पर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। आयोजकों ने कहा कि बढ़ती भागीदारी यह साबित करती है कि सीकर अब फैशन इंडस्ट्री का नया उभरता केंद्र बनता जा रहा है।
ग्रैंड फिनाले जयपुर में 31 दिसंबर को
मिस उर्वशी फैशन शो की नेशनल हेड रचना चौधरी ने बताया कि अगला ऑडिशन जयपुर में होगा, जबकि ग्रैंड फिनाले 31 दिसंबर को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। फिनाले में देशभर से चयनित मॉडल्स अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगी।
ड्रीमजोन डिजाइनर्स की तैयारियां
ड्रीमजोन अकैडमी की डायरेक्टर उर्मिला जांगीड़ ने बताया कि फिनाले के लिए स्टूडेंट्स आकर्षक और क्रिएटिव कॉस्ट्यूम तैयार कर रहे हैं। ये कॉस्ट्यूम्स मॉडल्स द्वारा मंच पर पेश किए जाएंगे, जिससे शेखावाटी के डिजाइनर्स को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
जूरी और प्रमुख अतिथि
मेगा ऑडिशन में जूरी पैनल में सुमित कुमार, रचना चौधरी और अनूप चौधरी शामिल रहे। कार्यक्रम में एंकर आरजे इमरान खान, लोकेश राठौड़, अरुण सैन, समशाद खान, शाहिद किरडोली, सिंगर विकास शर्मा और रोमिल निगम समेत कई मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।
आयोजकों ने कहा कि यह ऑडिशन केवल मॉडलिंग के अवसर नहीं बढ़ाता, बल्कि युवाओं में फैशन इंडस्ट्री के प्रति आकर्षण और नई संभावनाओं का भी संकेत देता है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966077


