खेतड़ी में महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि मनाई:ग्रामीणों ने समाज को शिक्षित करने में उनके योगदान को याद किया
खेतड़ी में महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि मनाई:ग्रामीणों ने समाज को शिक्षित करने में उनके योगदान को याद किया
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के नानूवाली बावड़ी में शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर माली सैनी समाज संस्था के संगठन मंत्री अशोक सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजीलाल सैनी ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। अपने संबोधन में अशोक सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले ने समाज को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सावित्रीबाई फुले को देश की पहली महिला शिक्षिका होने का गौरव प्राप्त है।
सैनी ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले का बचपन कठिनाइयों से भरा था, जिससे प्रेरणा लेकर उन्होंने समाज को शिक्षित करने का संकल्प लिया। उन्होंने पहले स्वयं शिक्षा प्राप्त की और फिर दूसरों को शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि आज के युग में शिक्षा ही सफलता की कुंजी है।
उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं की शिक्षा पर बल दिया और कहा कि महिलाओं के शिक्षित होने से पूरा परिवार आगे बढ़ता है। सैनी ने सभी से शिक्षा के प्रति जागरूक होने और इसे ग्रहण करने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने ये भी उल्लेख किया कि सरकार ने महिलाओं को कई अधिकार दिए हैं, जिनका लाभ उठाने के लिए उन्हें जागरूक होना चाहिए।
इस दौरान अशोक सैनी ने ग्रामीणों से महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आग्रह किया। कार्यक्रम में गजेंद्र यादव, मुकेश सैनी, रामावतार सैनी, विनोद सैनी, दुर्गा प्रसाद, मोतीलाल सैनी, भुवनेश शर्मा, दिनेश सैनी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1971409


