[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी पंचायत समिति में मनरेगा योजना 2026-27 अनुमोदित:साधारण सभा की बैठक हुई, अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी पंचायत समिति में मनरेगा योजना 2026-27 अनुमोदित:साधारण सभा की बैठक हुई, अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित

पिलानी पंचायत समिति में मनरेगा योजना 2026-27 अनुमोदित:साधारण सभा की बैठक हुई, अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित

पिलानी : पिलानी पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को नगरपालिका सभागार में हुई। इसमें महात्मा गांधी नरेगा योजना (वित्तीय वर्ष 2026-27) और पूरक ब्लॉक विकास कार्य योजना (2025-26) का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान बिरमा संदीप रायला ने की।

बैठक में गैरमौजूद विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में बिजली, पानी, राजस्व और सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए।

उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों और प्रशासकों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं को सदन में रखा। पंचायत समिति पिलानी की ब्लॉक विकास कार्य योजना 2025 का अनुमोदन भी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से किया गया।

बैठक में विकास अधिकारी रोहिताश, प्रधान बिरमा देवी, उपप्रधान अंजू देवी, जिला परिषद सदस्य सुनीता धरतवाल, पंचायत समिति सदस्य नरेश जांगिड़ (दुदवा), मिश्री देवी (बनगोठड़ी), सुमन कंवर (इस्माईलपुर), सुनील पूनिया (ढंढारिया), रोहिताश मीणा (बजावा), सुभाष योगी (खुड़िया) और प्रशासक नीलम (हमीनपुर), सुमन बेरी, राजीव (बनगोठड़ी), अनूप देवी (झेरली), दलीप स्वामी (दुदवा), राजपाल (धींधवा बिचला), विनोद काजी, संतोष कंवर (खुड़िया), राजेश कस्वां (दोबड़ा), बच्चन सिंह (लीखवा) उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त, विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी और पंचायत समिति स्टाफ के हेमराज, गुमानी राम, संजय कुमार, राजेश आलड़िया, कुलदीप डांगी, संजय जांगिड़, विक्रम सैनी भी मौजूद थे।

Related Articles