[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

यमुना जल समझौते को लागू करने की मांग:1 दिसंबर को नहर सत्याग्रह आंदोलन की दी चेतावनी, 696वें दिन भी जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

यमुना जल समझौते को लागू करने की मांग:1 दिसंबर को नहर सत्याग्रह आंदोलन की दी चेतावनी, 696वें दिन भी जारी

यमुना जल समझौते को लागू करने की मांग:1 दिसंबर को नहर सत्याग्रह आंदोलन की दी चेतावनी, 696वें दिन भी जारी

चिड़ावा : चिड़ावा–खेतड़ी रोड स्थित लाल चौक पर यमुना जल समझौता लागू करवाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा का अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को 696वें दिन भी जारी रहा। यह धरना 27 नवंबर को भी जारी रहा।

धरने की अध्यक्षता सतपाल चौधरी ने की, जबकि राजकुमार तेतरवाल क्रमिक अनशन पर बैठे। इस दौरान बजरंग लाल बराला, कपिल तेतरवाल, रणधीर सिंह ओला, ताराचंद तानाण, विजेंद्र शास्त्री, राजेंद्र सिंह चाहर, लक्की हमीरवास, मुकेश हीरवा और विनोद कुमार किढवाना सहित कई किसान मौजूद रहे।

कामरेड बजरंग लाल बराला ने जानकारी दी कि 1 दिसंबर को नहर सत्याग्रह आंदोलन के 700 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में एक रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली लाल चौक से कलगांव स्थित शहीद सुल्तान सिंह की प्रतिमा तक निकाली जाएगी। रैली के बाद शहीद को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

Related Articles