[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कुहाड़वास : मुख्य पाइप लाइन में लीकेज से गंदे पानी की आपूर्ति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

कुहाड़वास : मुख्य पाइप लाइन में लीकेज से गंदे पानी की आपूर्ति

कुहाड़वास : मुख्य पाइप लाइन में लीकेज से गंदे पानी की आपूर्ति

बुहाना : जलदाय विभाग के अधिकारियों की कथित अनदेखी के चलते उपखंड के कुहाड़वास गांव में मुख्य पाइप लाइनों से लीकेज होने के कारण हजारों लीटर स्वच्छ पीने का पानी रास्तों में व्यर्थ बह रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जलदाय विभाग के कनिष्ठ एवं सहायक अभियंता को अनेक बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रशासक कविता देवी, रमेश भालोठिया सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कुहाड़वास एवं रायली में कई स्थानों पर जलदाय विभाग की भूमिगत पाइप लाइन में लीकेज हो रखे हैं। मुख्य पाइप लाइनों में लीकेज होने से घरों में गंदे पानी की आपूर्ति होेने के साथ मुख्य रास्ते पर जलभराव बना हुआ है। पीने का हजारों लीटर पानी प्रति दिन व्यर्थ में बह रहा है। प्रमुख रास्तों पर कीचड़ हो गया है। लीकेज होने के कारण घरों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है। आरोप है कि जलदाय विभाग के अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक शिकायत करने के बाद भी भूमिगत पाइप लाइन के लीकेज ठीक नहीं किए जा रहे हैं।

इनका कहना है…

कुहाड़वास गांव में पाईप लाईन में लीकेज की शिकायत मिली है। विभागीय कार्मिक एवं ठेकेदारों को मौके पर भेजकर लीकेज जल्द ही ठीक करा दिए जाएगें। ग्रामीणों की समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।

अविनाश कुमार, एईएन, जलदाय विभाग, बुहाना।

Related Articles